Home Remedies For Hair : बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, मिलेगा बेहतर रिजल्ट
सुंदर और चमकदार बाल हर किसी की ख्वाहिश होती है। लेकिन बदलते मौसम, प्रदूषण, तनाव और गलत खान-पान के कारण बालों की समस्या आम होती जा रही है। महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल हर किसी के लिए संभव नहीं होता, और इसके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। ऐसे में घर पर मौजूद चीजों को यूज कर के आप अपने बालों को सॉफ्ट एंड शाइनी बना सकते हैं।
Home Remedies For Hair : सुंदर और चमकदार बाल हर किसी की ख्वाहिश होती है। लेकिन बदलते मौसम, प्रदूषण, तनाव और गलत खान-पान के कारण बालों की समस्या आम होती जा रही है। महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल हर किसी के लिए संभव नहीं होता, और इसके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। ऐसे में घर पर मौजूद चीजों को यूज कर के आप अपने बालों को सॉफ्ट एंड शाइनी बना सकते हैं। आज हम आपको कुछ आसान और असरदार घरेलू उपाय बताएंगे, जिसके रोजाना इस्तेमाल सें आपके बाल स्वस्थ और खूबसूरत हो जायेगें।
बालों में करें नारियल तेल की मालिश
नारियल तेल में एंटी-ऑक्सिडेंट्स और फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसको लगाने से बालों को पोषण और मजबूती मिलती है। हफ्ते में दो बार बालों को गुनगुने नारियल तेल से मालिश करें और लगभग एक घंटे बाद शैम्पू से वॉश कर लें।
बालों में दही और शहद का मास्क लगाएं
दही और शहद दोनों ही बालों को नेचुरल मॉइस्चराइज करते हैं। अपने बालों की लेंथ के हिसाब से दही लें और उसमें 2 चम्मच शहद मिला कर बालों में लगाएं, और करीब 30 मिनट बाद धो लें। इस मास्क को लगाने से बालों को शाइन और सॉफ्टनेस दोनों मिलेगी।
अंडे का बना मास्क लगाएं
अंडे में प्रोटीन होता है,जो बालों को मजबूती और शाइन देता है। एक अंडे को फेटकर बालों में लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें।
बालों में एलोवेरा जेल का करें प्रयोग
एलोवेरा जेल बालों की नमी बनायें रखता है, और उन्हें शाइनिंग और सॉफ्ट बनायें रखता है। इस जेल को बालों में 15 मिनट तक लगाएं और फिर पानी से धो लें।
हीट स्टाइलिंग का उपयोग करें कम
हीट स्टाइलिंग बालों को काफी नुकसान करता है, और अगर डेली यूज कर रहें है तो बाल बहुत रूखे, बेजान से हो जाते है। ऐसे में हीट स्टाइलिंग का यूज कम कर दें।