NCP leader Baba Siddiqui: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, पूरी प्लानिंग के साथ आए थे आरोपी
मुंबई के बांद्रा में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी अपने बेटे के ऑफिस से निकले। पटाखों की तेज आवाज के बीच तीन लोगों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी।
NCP leader Baba Siddiqui: मुंबई (Mumbai) के बांद्रा (Bandra) में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (NCP leader Baba Siddiqui) की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी अपने बेटे के ऑफिस से निकले। पटाखों की तेज आवाज के बीच तीन लोगों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी। वहीं, मुंबई में एक बड़े नेता की हत्या की खबर आग की तरह फैल गयी। इस घटना को लेकर मुंबई पुलिस ने सुपारी किलिंग की आशंका जताई है।
बाबा सिद्दीकी को लगी तीन गोलियां
दरअसल, 12 अक्टूबर को विजयादशमी (Vijayadashami) का पर्व मनाया जा रहा था। लोग बांद्रा में बाबा सिद्दीकी के ऑफिस के पास पटाखे फोड़ रहे थे, इस बीच रात 9 बजकर 15 मिनट से लेकर रात 9 बजकर 20 मिनट के बीच बाबा सिद्दीकी अपने बेटे के ऑफिस से निकले। पटाखों की तेज आवाज के बीच उनपर तीन लोगों ने गोली दाग दी। पटाखा फोड़ते समय मुंह पर रूमाल बांधकर आए तीन लोग अचानक गाड़ी से उतरे और ताबड़तोड़ 6 राउंड फायरिंग कर दी। इसमें से तीन गोली बाबा सिद्दीकी को लगी। गोली लगते ही बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) जमीन पर गिर गए। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पूरी प्लानिंग के साथ आए थे तीनों आरोपी
वहीं, कहा जा रहा है कि विदयादशमी की शाम तीनों आरोपी पूरी प्लानिंग के साथ बाबा सिद्दकी का इंतजार करते हुए पटाखा फोड़ रहे थे। जैसे ही बाबा सिद्दीकी कार्यालय से बाहर निकले आरोपियों ने मौका देखकर उनपर फायरिंग कर दी।
पुलिस के मुताबिक, इस हत्याकांड के दो आरोपी अरेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं, तीसरा फरार है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक शख्स उत्तर प्रदेश का है तो दूसरा हरियाणा का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी की हत्या करने के लिए 9.9 एमएम (MM) की पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया था, इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह एक कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का मामला है। बता दे कि 15 दिन पहले ही बाबा सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके मद्देनजर उन्हें 'Y' कटैगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर हत्या का शक
मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि इस हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग (lawrence bishnoi) भी शामिल हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक अभिनेता सलमान खान (actor salman khan) और बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) के बीच काफी अच्छे संबंध थे। बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी की सूचना मिलते ही शनिवार देर रात सलमान खान (salman khan), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), जहीर इकबाल (zaheer iqbal) समेत बॉलीवुड के कई कलाकार लीलावती अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने बाबा सिद्दीकी के परिवार से मुलाकात की।
देवेंद्र फडणवीस भी पहुंचे लीलावती अस्पताल
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) ने भी लीलावती अस्पताल पहुंचकर बाबा सिद्दीकी के पुत्र जीशान सिद्दीकी से मुलाकात की। उन्होंने पुलिस से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। वहीं इस घटना पर चिंता जाहिर करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और मैंने डॉक्टरों और पुलिस से बात की है। सीएम शिंद ने आगे कहा कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी यूपी और हरियाणा के हैं। तीसरा आरोपी फरार है। हमने मुंबई पुलिस को निर्देश दिए हैं कि कानून-व्यवस्था को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। मुझे यकीन है कि मुंबई पुलिस जल्द ही तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर सियासी बयानबाजी शुरू
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। विपक्षी दल लगातार महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं और एकनाथ शिंदे सरकार को घेर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बाबा सिद्दीकी की मौत पर चिंता जाहिर करते हुए महाराष्ट्र सरकार पर सवाल खड़े किए है। राहुल गांधी ने कहा कि बाबा सिद्दीकी जी का दुखद निधन चौंकाने वाला और दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं, यह भयावह घटना महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था के पूर्ण पतन को उजागर करती है। सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय मिलना चाहिए।
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने जाहिर की चिंता
कर्नाटक के डिप्टी सीएम (Deputy CM of Karnataka) ने एक्स पर लिखा कि, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के आज हुए दुखद निधन से मैं स्तब्ध और बहुत दुखी हूं। मेरी गहरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके बेटे जीशान सिद्दीकी, उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों के साथ हैं। उम्मीद है कि इस जघन्य अपराध के अपराधियों को पकड़ने के लिए इस घटना की पूरी जांच की जाएगी, ताकि न्याय हो सके।
प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था चिंता का विषय- शरद पवार
शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा है कि प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था चिंता का विषय है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या करना दुखद है। अगर गृह मंत्री और शासक राज्य की गाड़ी को इतनी नरमी से आगे बढ़ाएंगे तो यह आम लोगों के लिए खतरे की घंटी हो सकती है।