Rahul Gandhi: राहुल गांधी आज महाराष्ट्र में कांग्रेस नेताओं के साथ करेंगे बैठक, चुनाव के लिए सीट शेयरिंग पर होगी चर्चा
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी सोमवार (14 अक्टूबर) को महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। वे वहां कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे।
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार (14 अक्टूबर) को महाराष्ट्र (Maharashtra) के दौरे पर हैं। वे वहां कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव (assembly elections) की तैयारियों का जायजा लेंगे। इस बैठक में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नान पटोले (Maharashtra Congress President Nan Patole), विजय वडेट्टीवार, पृथ्वीराज चव्हाण, वर्षा गायकवाड़, बालासाहेब थोराट और रमेश चेन्नितला शामिल होंगे।
हरियाणा चुनाव में मिली हार पर राहुल गांधी ने जताई थी नाराजगी
जानकारी के मुताबिक, आज होने वाली बैठक बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि राहुल गांधी, शिवसेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार) के साथ सीट-बंटवारे को लेकर चर्चा करेंगे। पार्टी के अभियान और विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के सेलेक्शन पर चर्चा करेंगे। वहीं, यह समीक्षा बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि हाल ही में कांग्रेस पार्टी को हरियाणा में चुनावी हार का सामना करना पड़ा है। हरियाणा चुनाव में मिली हार को लेकर राहुल गांधी ने नेताओं के प्रति नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में नेताओं का इंटरेस्ट ऊपर रहा, इस कारण से पार्टी का इंटरेस्ट नीचे चला गया।
नवंबर में हो सकते हैं महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajeev Kumar) ने 28 सितंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly elections) की तैयारियों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को पूरा हो रहा है। इसके पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। तारीखों का ऐलान अगले महीने होने की उम्मीद है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने किया महाराष्ट्र का दौरा
वहीं राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार (Election Commissioner Gyanesh Kumar) और एसएस संधू दो दिन के महाराष्ट्र दौरे पर आए थे। उन्होंने यहां विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर, सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस समेत अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी। इसके अलावा उन्होंने शिवसेना, शिवसेना यूपीटी, मनसे, बसपा, आप समेत 11 पार्टियों से मुलाकात की। सभी पार्टियों ने मांग की थी कि दिवाली, देव दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों को ध्यान में रखकर चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी।