Hathras Satsang Stampede Incident : हाथरस भगदड़ में हुई मौत की होगी न्यायिक जांच,सीएम योगी बोले यह साजिश जैसा
हाथरस सत्संग भगदड़ कांड के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को घयलों से मुलाकात की और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाथरस की घटना सिर्फ हादसा नहीं है। भगदड़ कांड की जांच अब न्यायिक आयोग करेगा जिसकी अध्यक्षता हाईकोर्ट के रिटायर जज करेंगे। भोले बाबा अपने मैनपुरी के विशाल आश्रम में मौजूद।
Hathras Satsang Stampede Incident : हाथरस सत्संग भगदड़ कांड (Hathras Stampede Incident) के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुधवार को घयलों से मुलाकात की और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाथरस की घटना (Hathras incident) सिर्फ हादसा नहीं है। (bhole baba) भगदड़ कांड की जांच अब न्यायिक आयोग (Judicial Commission) करेगा जिसकी अध्यक्षता हाईकोर्ट के रिटायर जज करेंगे। सरकार अब इसके तह तक जाएगी कि इसके पीछे कौन और किसकी साजिश है। बतादें कि मंगलवार को हाथरस फुलरई गांव में सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हुई। और 100 से अधिक लोग घायल हो गए।
ये हादसा साजिश जैसा है- सीएम योगी
सीएम योगी बुधवार को हाथरस पहुंचे। सीएम ने यहां सर्किट हाउस में पहुंचकर हालात का जायजा लिया। सीएम योगी अस्पताल में पहुंचकर घायलों को हालचाल लिया जिसके बाद वो घटनास्थल भी गए। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह हादसा साजिश जैसा है। लोग मरते गए। सेवादार वहां से भाग गए। उन्होंने न तो प्रशासन को सूचना दी और न ही मदद की और ली। प्रशासन की टीम जब पहुंची तो सेवादारों ने उन्हें आगे जाने नहीं दिया। हमने भी कुंभ जैसे बड़े आयोजन किए, लेकिन ऐसी चीजें नहीं आईं।
जनपद हाथरस में पत्रकार बंधुओं से वार्ता... https://t.co/aegJal8lyf — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 3, 2024
जांच के लिए SIT का गठन
सीएम योगी ने कहा कि इस पूरे हादसे में 121 भक्तों की मौत हुई है। जो उत्तर प्रदेश के साथ साथ हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश से भी जुड़े हुए थे। वहीं प्रदेश में हाथरस, बदायूं, कासगंज, अलीगढ़, एटा, ललितपुर, फैजाबाद, आगरा जनपद के लोग शामिल हैं। हाथरस के जिला अस्पताल में कई लोगों का इलाज चल रहा है। इस घटना के चश्मदीद से बात की उन्होंने बताया कि हादसा कार्यक्रम के दौरान ही हुआ। इस कार्यक्रम (Hathras Stampede Live Updates) में जो सज्जन अपना उपदेश देने आए थे और मंच से उतरने के बाद जीटी रोड के पास उनका काफिला आया तो उसे छूने की कोशिश में महिलाओं का एक काफिला आगे बढ़ा और लोग इस हादसे का शिकार हो गए। इसका सबसे दुखद पहलू यह था कि जो सेवादार प्रशासन को भी अंदर नहीं जाने देते। ऐसे लोगों ने इस घटना को दबाने का प्रयास किया।
हाथरस हादसे में प्रशासन की पहली रिपोर्ट सामने आई
सीएम ने कहा कि इसकी जांच के लिए एडीजी आगरा (ADG Agra) की अगुवाई में एक कमेटी गठित की गई है। इस घटना की तह तक जाने के लिए उनसे कहा गया है। इस घटना में आयोजकों को भी पूछताछ के लिए भी बुलाया जाएगा। हाथरस हादसे में प्रशासन (Hathras Administration) की पहली रिपोर्ट सामने आई। इसमें कहा गया है कि हादसा भोले बाबा के चरणों की धूल लेने की वजह से हुआ। बाबा के सेवादारों ने लोगों से धक्का-मुक्की की। इससे भगदड़ मच गई।
भोले बाबा अपने मैनपुरी के विशाल आश्रम में मौजूद
यूपी के हाथरस में संत्संग के बाद मची भगदड़ मौतों के लिए जिम्मेदार सूरज पाल उर्फ़ भोले बाबा (Baba Suraj Pal) घटना के 24 घंटे के बाद भी लापता है। कहा जा रहा है कि भोले बाबा अपने मैनपुरी के विशाल आश्रम (Vishal Ashram of Mainpuri) में मौजूद है। अंदर दर्जनों की संख्या में उसके अनुयायी भी है। पुलिस (Hathras Police) ने आश्रम के तीनों गेट पर भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की है, लेकिन अभी तक अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा सकी है। जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं कि क्यों और किस आदेश का इंतजार पुलिस कर रही है।
ये भी पढ़ें..