Trump New Cabinet: ट्रम्प कैबिनेट में नॉमिनेट मंत्रियों और अधिकारियों को मिली धमकी, FBI ने शुरू की जांच
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प के नए प्रशासन के लिए चयनित कई लोगों को जान से मारने की धमकियां मिली हैं। ये धमकियां मंगलवार और बुधवार को दी गईं हैं।
Trump New Cabinet: अमेरिका (America) में डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के नए प्रशासन के लिए चयनित कई लोगों को जान से मारने की धमकियां मिली हैं। ये धमकियां मंगलवार और बुधवार को दी गईं हैं। जानकारी के मुताबिक ट्रम्प के नए प्रशासन में रक्षा, आवास, कृषि, लेबर डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी जिन्हें मिलने वाली हैं, उन्हें ये धमकियां मिली हैं।
FBI ने शुरू की मामले की जांच
ट्रम्प कैबिनेट (trump cabinet) में नई प्रेस सचिव के रूप में चयनित कैरोलिन लेविट (Caroline Levitt) ने बताया कि फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने इसकी जांच शुरू कर दी है। हालांकि लेविट ने यह नहीं बताया कि किन-किन लोगों को ये धमकियां मिली हैं।
बाइडेन ने धमकियों की निंदा की
वहीं, इस मामले पर राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) ने कहा कि वे इन राजनीतिक हिंसा की धमकियों की निंदा करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जिन लोगों को धमकियां मिली हैं, उनमें से किसी को भी अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी (American Secret Agency) से सुरक्षा नहीं मिली हुई है।
अब तक 8 नेताओं को मिल चुकी है धमकी
FBI ने कहा कि वे इन धमकियों को गंभीरता से ले रहे हैं। बम धमकियों के साथ कुछ ‘स्वैटिंग’ के मामले भी सामने आए हैं। स्वैटिंग अमेरिका की ‘स्पेशल वेपन एंड टैक्टिक्स (SWAT)’ से जुड़ा है। इसमें खतरे की झूठी जानकारी देकर कॉल किए जाते हैं और पीड़ित के घर पर SWAT टीम को भेज दिया जाता है। FBI ने भी यह नहीं बताया कि किन लोगों को धमकियां मिली हैं। जिन्हें धमकियां मिली हैं उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की है।
रिपब्लिकन नेता एलिस स्टेफनिक को मिली पहली धमकी
एलिस स्टेफनिक के घर को उड़ाने की धमकी मिली रिपब्लिकन नेता एलिस स्टेफनिक पहली शख्स थीं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि उनके घर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ट्रम्प ने स्टेफनिक को यूनाइटेड नेशन (united nation) में राजदूत के लिए चुना है। स्टेफनिक ने कहा कि वह अपने पति और तीन साल के बेटे के साथ वाशिंगटन से साराटोगा काउंटी जा रही थीं। तभी उन्हें ये धमकी मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 8 लोग धमकी मिलने का दावा कर चुके हैं।
धमकी में फिलिस्तीन के समर्थन में दिया संदेश
रक्षा मंत्री के लिए मनोनीत पीट हेगसेथ ने भी सोशल मीडिया पर दावा किया कि उन्हें भी धमकी दी गई। उन्होंने कहा कि वे ऐसी धमकी से डरने वाले नहीं हैं। इनके अलावा, पर्यावरण संरक्षण एजेंसी चीफ के लिए चुनी गईं ली जेल्डिन ने कहा कि उनके घर को पाइप बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी में फिलिस्तीन के समर्थन में संदेश लिखे गए थे। जिस वक्त धमकी दी गई, उनकी फैमिली घर पर नहीं थी।