Delhi Coaching Centre Flood : कोचिंग सेंटर में पानी भरने से 3 स्टूडेंट की मौत, कोचिंग के मालिक सहित दो गिरफ्तार
देश की राजधानी नई दिल्ली में शनिवार को एक भीषण हादसा हुआ जहां ओल्ड राजेंद्रनगर के राव IAS कोचिंग सेंटर में पानी भरने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। बता दें ये हादसा शनिवार की शाम को हुआ। बेसमेंट में पानी भरने से चारों तरफ हाहाकार मच गया। देर रात 3 स्टूडेंट के शव निकाले गए।
Delhi Coaching Centre Flood : देश की राजधानी नई दिल्ली में शनिवार को एक भीषण हादसा हुआ जहां ओल्ड राजेंद्रनगर (Coaching in Old Rajendranagar) के राव IAS कोचिंग सेंटर (Rao IAS Coaching Center) में पानी भरने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। बता दें ये हादसा शनिवार की शाम को हुआ। बेसमेंट में पानी भरने से चारों तरफ हाहाकार मच गया। देर रात 3 स्टूडेंट के शव निकाले गए। वहीं, 14 छात्रों को सेंटर से सुरक्षित निकाल लिया गया है।
लाइब्रेरी बंद होने के समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, शाम 7 बजे लाइब्रेरी बंद हो रही थी, उसी समय स्टूडेंट बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान बहुत तेज प्रेशर से पानी अंदर आने लगा, पानी का बहाव इतना तेज था कि, बच्चों को अपने बचाव में बेंच पर खड़ा होना पड़ रहा। इस हादसे के बाद कोचिंग सेंटर के मालिक और कॉर्डिनेटर को पुलिस (Delhi Police) ने हिरासत में ले लिया गया है।
छात्र कर रहें है प्रदर्शन
IAS कोचिंग सेंटर (Rao IAS Coaching Center) में 3 स्टूडेंट्स की मौत के बाद बाद स्टूडेंट ने MCD (Delhi MCD) के खिलाफ प्रदर्शन किया। बता दें कि, जहां एक ओर दिल्ली सरकार ने इस घटना की जांच के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। वहीं अभी तक इस हादसे पर कोचिंग सेंटर की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
पंप की मदद से पानी को निकाला गया
बतादें कि रेस्क्यू के दौरान पानी में बेंच तैर रही थी,जिसकी वजह से बच्चों को बाहर निकालने में काफी दिक्कतें हुईं। कुछ देर बाद जब पानी कम हुआ, तब जाकर बेसमेंट से पंप की मदद से पानी को बाहर निकाला गया। इसके बाद छात्रों के शव को बाहर निकाला गया। इस घटना में जान गंवाने वाले तीनों छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया है।
तीनों छात्र IAS की तैयारी कर रहे थे
इस हादसे में जिन छात्रों की मौत हुई है, उनमें नेविन डेल्विन है जो केरल का रहने वाला है। तकरीबन 8 महीने से नेविन IAS की तैयारी कर रहा था। इसके अलावा जिन छात्राओं की मौत हुई उनकी पहचान तान्या सोनी, श्रेया यादव के रूप में हुई है। इस घटना का रेस्क्यू ऑपरेशन अब खत्म हो गया है। पुलिस की तरफ से मृतक के परिवार जनों को जानकारी दे दी गई है। बता दें की घटना को जांच जारी है।
दिल्ली मेयर ने कोंचिग पर कार्रवाई के दिए निर्देश
दिल्ली मेयर शेली ओबेरॉय ने MCD कमिश्नर को निर्देश दिया है कि उन सभी कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जो बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे हैं। यह नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि इस त्रासदी के लिए MCD के जिम्मेदार अधिकारियों की तत्काल जांच होनी चाहिए।