New CM of Jharkhand: हेमंत सोरेन आज मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ, राहुल, खड़गे समेत दिग्गज नेता होंगे शामिल

झारखंड को आज उनका नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है। रांची के मोरहाबादी मैदान में गुरुवार शाम 4 बजे हेमंत सोरेन राज्य के 14वें सीएम के रूप में शपथ लेंगे। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार हेमंत सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

New CM of Jharkhand: हेमंत सोरेन आज मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ, राहुल, खड़गे समेत दिग्गज नेता होंगे शामिल

New CM of Jharkhand: झारखंड (Jharkhand) को आज उनका नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है। रांची के मोरहाबादी मैदान में गुरुवार शाम 4 बजे हेमंत सोरेन (Hemant Soren) राज्य के 14वें सीएम के रूप में शपथ लेंगे। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार (Governor Santosh Kumar Gangwar) हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में गठबंधन के बड़े नेता भी शामिल होंगे। जिसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi), शरद पवार (Sharad Pawar) और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सहित इंडिया गठबंधन (india alliance) के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी हिस्सा लेंगे। 

जेएमएम ने 81 में से 56 सीटें हासिल की 

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता हेमंत सोरेन चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में  शपथ लेंगे। सोरेन ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी के गमलियाल हेम्ब्रोम (Gamaliel Hembrom) को 39,791 वोटों के अंतर से हराकर बरहेट सीट पर कब्जा बरकरार रखा है। जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें हासिल की है। जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA को 24 सीटें मिलीं।

हेमंत सोरेन ने झारखंड के लोगों का आभार जताया 

हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने जीत के बाद अपने भाषण में कहा कि हमारे नेतृत्व पर विश्वास करने के लिए मैं झारखंड के लोगों का आभारी हूं। यह जीत लोगों की आकांक्षाओं को दर्शाती है और हम उन्हें पूरा करने की दिशा में काम करेंगे। यह लोगों की जीत है। हेमंत सोरेन ने जनता से अपने शपथ समारोह में शामिल होने की अपील की है और एक यूट्यूब लिंक भी शेयर किया है, जहां इस कार्यक्रम को लाइव देखा जा सकता है। 

रांची शहर में यातायात-सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद 

वहीं, मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण को लेकर पूरे रांची शहर में पोस्टर लगाए गए हैं। इसके साथ ही विशेष यातायात व्यवस्था के साथ विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कांग्रेस महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर (Jharkhand in-charge Ghulam Ahmed Mir) ने कहा कि सोरेन के अकेले शपथ लेने की संभावना है और विधानसभा में विश्वास मत के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।

शपथ ग्रहण समारोह में ये मेहमान शामिल होंगे 

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge), लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार, मेघायल के सीएम कोंराड कोंगकल संगमा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पंजाब के सीएम भगवंत मान, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, जम्मू-कश्मीर पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती, तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी. के. शिवकुमार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, आप नेता मनीष सिसोदिया, आप सांसद संजय सिंह और लोकसभा सांसद पप्पू यादव शामिल होंगे। 

रांची के सभी स्कूल आज बंद

रांची के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren government) के शपथ ग्रहण के मद्देनजर गुरुवार को रांची शहर के सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से शहर में ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। जिससे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।