Accident on Lucknow-Agra Expressway: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 5 डॉक्टरों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आज तड़के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पांच डॉक्टरों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।

Accident on Lucknow-Agra Expressway:  लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 5 डॉक्टरों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Accident on Lucknow-Agra Expressway: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (Kannauj) में आज तड़के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow-Agra Expressway) पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पांच डॉक्टरों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि डिवाइडर से टकराने के बाद स्कॉर्पियो दूसरे लेन में पहुंच गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कार्पियो कई मीटर तक घिसटती चली गई।

लखनऊ से लौटते समय हुआ हादसा

स्कार्पियो में 6 लोग सवार थे, 5 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर है। उसे इलाज के लिए सैफई के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.  मरने वाले सभी डॉक्टर सैफई मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रहे थे। मंगलवार को एक शादी में शामिल होकर लखनऊ से सैफई लौट रहे थे। लौटते समय यह हादसा हुआ।

कार की स्पीड ज्यादा होने की वजह से हुआ हादसा 

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में ड्राइवर को झपकी आने और कार की स्पीड ज्यादा होने की वजह से हादसा हुआ है। स्कार्पियो ने पहले डिवाइडर को तोड़ा फिर कई पलटी खाते हुए दूसरी लेन में पहुंच गई। और फिर दूसरी लेन में आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की स्कार्पियों से टक्कर हो गई। कार कई मीटर तक घिसटती चली गई। सुबह 3:43 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को हादसे की सूचना मिली।

स्कॉर्पियों में 6 लोग थे सवार, 5 की मौत

स्कॉर्पियो सवार युवक सैफई मेडिकल कॉलेज (Saifai Medical College) में पीजी के छात्र थे। ये सभी बीते दिन लखनऊ (Lucknow) में एक शादी में गए हुए थे। लौटते वक्त स्कॉर्पियो में 6 लोग बैठे थे। इस दौरान लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow-Agra Expressway) पर उनकी गाड़ी बेकाबू हो गई और डिवाइडर तोड़ कर दूसरी लेन में आ गई। तभी सामने से आ रहे ट्रक ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। जिसके चलते डॉक्टर अनिरुद्ध वर्मा पुत्र पवन कुमार वर्मा, निवासी आगरा सहित पांच लोगों की मृत्यु हो गई. वहीं, एक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

पुलिस ने परिजनों को दी सूचना

तिर्वा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सीपी पाल (Medical College Principal Dr CP Pal) ने बताया कि यूपीडा की गाड़ी से 6 लोग यहां लाए गए थे, जिनमें पांच की मौत हो चुकी थी। एक गंभीर रूप से घायल था। सभी सैफई मेडिकल कॉलेज (Saifai Medical College) के पीजी के स्टूडेंट थे। शव मर्च्यूरी में रख दिए गए हैं। पुलिस ने परिजनों और सैफई मेडिकल कालेज प्रशासन को सूचना दे दी है।