PM Modi Rajyasabha Speech: राज्यसभा में PM मोदी की स्पीच पर विपक्ष का वॉकआउट, PM बोले- पेपर लीक के दोषियों को छोड़ेंगे नहीं
प्रधानमंत्री मोदी ने3 जुलाई बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया। इस दौरान पीएम ने 1 घंटा 50 मिनट की स्पीच दी।
PM Modi Rajyasabha Speech: प्रधानमंत्री मोदी ने3 जुलाई बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया। इस दौरान पीएम ने 1 घंटा 50 मिनट की स्पीच दी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने NEET, मणिपुर संविधान, कांग्रेस, पश्चिम बंगाल, रोजगार, भ्रष्टाचार, CBI-ED, फेडरलिज्म, इमरजेंसी, जम्मू-कश्मीर, इंदिरा, राहुल, दलितों पर बोले।
विपक्ष के नेताओं ने सदन से किया वॉकआउट
वहीं पीएम मोदी जब 32 मिनट बोल चुके थे, तब विपक्ष के नेताओं ने सदन से वॉकआउट किया। वॉकआउट प्रधानमंत्री द्वारा सोनिया गांधी पर निशाना साधने के बाद हुआ। उन्होंने कहा- ये लोग ऐसे हैं, जो ऑटो पायलट और रिमोट पायलट पर सरकार चलाने के आदी हैं। वे काम करने में विश्वास नहीं रखते, वे बस इंतजार करना जानते हैं।
विपक्ष पर बरसे राज्यसभा के सभापति
इस पर उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar) बोले- ये लोग मुझे नहीं, संविधान को पीठ दिखा रहे हैं। PM ने कहा- कल उनकी सारी हरकतें फेल हो गईं, इसलिए वे मैदान छोड़कर भाग गए। नारे लगाना, चिल्लाना और भाग जाना, यही उनकी नियति है।
कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा - बहुत सी पार्टियां उनके (कांग्रेस के) साथ बैठी हैं, वह अल्पसंख्यकों की हितैषी होने का दावा करती हैं। वे मुजफ्फरनगर तुर्कमान गेट पर क्या हुआ, उसको क्लीन चिट देती है। ऐसे लोग हाथ में संविधान की कॉपी लेकर अपने काले कारनामे छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। कई छोटे दल उस समय लड़े और अपनी जमीन बनाई। आज वे कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं। अब कांग्रेस का परजीवी युग शुरू हो चुका है। जहां अकेले लड़े, वहां जीरो रहे। जहां किसी की आड़ में आए, वहां फले-फूले। जनता का विश्वास जीतने के लिए इनके पास कुछ नहीं है। वे सिर्फ फेक नरेटिव और फेक वीडियो से जनता को गुमराह करते हैं।