Kuwait Building Fire Live Updates : कुवैत से भारत लाए गए 45 भारतीयों के शव, कोच्चि एयरपोर्ट पर लैंड हुआ स्पेशल विमान

कुवैत के मंगाफ में बुधवार 12 जून को एक इमारत में लगी भीषण आग में 45 भारतीयों की मौत हो गई थी। वहीं, उनके शवों को लेकर आज भारतीय वायुसेना का स्पेशल एयरक्राफ्ट भारत पहुंच गया है। यह विमान केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर लैंड हुआ।

Kuwait Building Fire Live Updates : कुवैत से भारत लाए गए 45 भारतीयों के शव, कोच्चि एयरपोर्ट पर लैंड हुआ स्पेशल विमान

Kuwait Building Fire Live Updates : कुवैत (Kuwait) के मंगाफ (Mangaf) में बुधवार 12 जून को एक इमारत में लगी भीषण आग में 45 भारतीयों की मौत हो गई थी। वहीं, उनके शवों को लेकर आज भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का स्पेशल एयरक्राफ्ट (Special Aircraft) भारत पहुंच गया है। यह विमान केरल के कोच्चि एयरपोर्ट (Kochi Airport, Kerala) पर लैंड हुआ। मृतकों में सबसे ज्यादा 23 लोग केरल के हैं। इसलिये 23 शवों को यहां उनके परिजनों को सौंपने के बाद, एयरक्राफ्ट दिल्ली (Delhi) आएगा।

एक शव की नहीं हो पाई पहचान 

वहीं, मृतकों में अन्य 22 लोगों में तमिलनाडु (Tamil Nadu) के 7, आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 3-3, बिहार, ओडिशा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा, पंजाब और पश्चिम बंगाल के 1-1 हैं। 45 मृतकों में एक शव किस राज्य का है, अभी इसकी पहचान नहीं हो पाई है। 

कुवैत के अस्पतालों में घायलों से मिले कीर्तिवर्धन 

दरअसल, हादसे की सूचना मिलने के बाद भारत के विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह (Minister of State for External Affairs Kirtivardhan Singh) कुवैत गए थे। वे वहां पांच अस्पतालों में गए, जहां घायल भारतीयों का इलाज किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने घायलों से मुलाकात की। इसके बाद कीर्तिवर्धन सिंह आज भारतीय लोगों के शवों को लेकर स्पेशल एयरक्राफ्ट से भारत वापस लौट आएं हैं। गौरतलब है कि विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उसी एयरक्राफ्ट से वापस लौटे हैं, जिनसे 45 शवों को लाया गया है।

पीएम मोदी ने तत्काल कुवैत जाने का दिया आदेश

कुवैत से शवों को लेकर भारत वापस लौटे विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ है जिनके अपनों ने कुवैत हादसे में जान गंवाई है। उन्होंने कहा कि मामले की सूचना मिलते ही पीएम मोदी ने उच्च-स्तरीय बैठक की। उन्होंने घटना पर तत्काल एक्शन लेने के आदेश दिये। पीएम मोदी ने मुझे कुवैत जाकर भारतीयों के इलाज और शवों को देश वापस लाने को कहा। विदेश राज्य मंत्री ने आगे कहा कि कुवैत के अफसरों ने शवों को वापस लाने की पूरी प्रक्रिया में हमारा पूरा साथ दिया।

12 जून को कुवैत के मंगाफ शहर में हुई थी घटना

बता दें कि 12 जून की सुबह कुवैत के मंगाफ शहर की एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी। जिसमें 49 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा लोग घायल हैं। आग इतनी भीषण थी कि मृतकों की पहचान करना भी मुश्किल हो रहा था। फिर डीएनए टेस्ट के जरिए 48 शवों की  पहचान की गई, जिसमें 45 भारतीय नागरिक निकले, जबकि 3 फिलिपींस के हैं।

ये भी पढ़ें..

Kuwait Fire News: कुवैत से 45 शवों को लेकर भारत लौट रहा वायुसेना का विमान, कोच्चि के लिए हुआ रवाना

विदेश Kuwait Aag News: कुवैत में आग लगने से 42 भारतीयों समेत 49 की मौत,पीएम मोदी मृतकों के परिवार को देंगे मुआवजा