T-20 Match Score: टी-20 में सिर्फ 7 रन पर ऑलआउट हुई पूरी टीम, सबसे कम स्कोर का बनाया रिकॉर्ड
कभी-कभी क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसा होता है जिसकी कल्पना भी हम नहीं कर सकते हैं। इसलिए क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। टी20 क्रिकेट (T20 cricket) का वो फॉर्मेट है जहां बल्लेबाज धुआंधार बैटिंग करके टीम को बड़े-बड़े टोटल बोर्ड लगाने में मदद करते हैं। लेकिन क्या अगर हम आपसे कहें कि टी20 इंटरनेशनल में कोई टीम सिर्फ 7 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई?
T-20 Match Score: कभी-कभी क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसा होता है जिसकी कल्पना भी हम नहीं कर सकते हैं। इसलिए क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। टी20 क्रिकेट (T20 cricket) का वो फॉर्मेट है जहां बल्लेबाज धुआंधार बैटिंग करके टीम को बड़े-बड़े टोटल बोर्ड लगाने में मदद करते हैं। लेकिन क्या अगर हम आपसे कहें कि टी20 इंटरनेशनल में कोई टीम सिर्फ 7 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई? तो आप शायद यकीन नहीं करेंगे। अगर कोई बल्लेबाज 7 रन पर ऑउट हो जाए तो उसे बड़ा खराब स्कोर माना जाता है। लेकिन यहां तो पूरी की पूरी टीम ही सिर्फ 7 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
7.3 ओवर में सिर्फ 7 रन पर आउट हुई पूरी टीम
लागोस के तफावा बालेवा स्क्वायर क्रिकेट ओवल में नाइजीरिया (Nigeria) और आइवरी कोस्ट (ivory coast) के बीच मैच के दौरान ऐसा हुआ है। जब आइवरी कोस्ट (ivory coast) की टीम सिर्फ 7.3 ओवर में 7 रन के स्कोर पर आउट हो गई। यह मैच ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप (ICC Men's T20 World Cup) अफ्रीका सब-रीजनल क्वालीफायर (Africa Sub-regional Qualifier) का हिस्सा था। इस मैच में नाइजीरिया ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 271 रन का स्कोर बनाया जिसके बाद आइवरी कोस्ट की टीम बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन नाइजीरिया (Nigeria) के गेंदबाजों ने विरोधी टीम के सभी 10 विकेट केवल 7 रन पर आउट कर दिया।
आइवरी कोस्ट ने बनाए सिर्फ 7 रन
आइवरी कोस्ट (ivory coast) की ओर से बल्लेबबाजी करने आए 11 में से 7 बैटर शून्य पर आउट हुए। केवल एक बल्लेबाज ने 4 रन का स्कोर बनाया। नाइजीरिया ने यह मैच रिकॉर्ड 264 रन से जीतने में सफलता हासिल की है। इस तरह से आइवरी कोस्ट की टीम टी-20 इतिहास में सबसे कम स्कोर पर आउट होने वाली टीम बन गई।
T20 इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर पर आउट हुई ये टीम
इससे पहले टी-20 इंटरनेशनल में सबसे लो टोटल बनाने का रिकॉर्ड मंगोलिया (mongolia) और आइल ऑफ मैन (isle of man) के नाम पर दर्ज था। दोनों टीमें टी-20 इंटरनेशनल में 10-10 रनों को टोटल पर ऑलआउट हो चुकी हैं। लेकिन, यह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहला ऐसा मौका है जब कोई टीम सिंगल डिटिज के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
इस मुकाबले में नाइजीरिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और 20 ओवर में 271/7 रन बोर्ड पर लगाए। यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का आठवां सबसे बड़ा टोटल रहा। इस दौरान टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज सेलिम सलाउ ने 53 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 112 रन स्कोर किए। फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी आइवरी कोस्ट की टीम सिर्फ 7 रनों पर ऑलआउट हो गई और नाइजीरिया ने 264 रनों से जीत हासिल कर ली। यह टी20 इंटरनेशनल इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी जीत रही।
मंगोलिया के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड
T20 इंटरनेशनल (T20 International) में सबसे कम स्कोर पर आउट होने वाली टीमों में 7 रन पर आल आउट होने वाली आइवरी कोस्ट है। जबकि मंगोलिया और आइल ऑफ मैन टीम 10 के स्कोर पर आउट हो चुकी हैं। मंगोलिया के ही नाम 12 रनों पर आउट होने का रिकॉर्ड है। मंगोलिया एक बार 17 रनों पर आल आउट हो चुका है। जबकि 18 रन के लो स्कोर पर माली की टीम आल आउट हो चुकी है।