Sri Lanka's new record: टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 83 गेंदों पर ऑउट हुई पूरी टीम

श्रीलंका की टीम इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच किंग्समीड डरबन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 42 ही बना सकी।

Sri Lanka's new record: टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 83 गेंदों पर ऑउट हुई पूरी टीम

Sri Lanka's new record: श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम इस समय साउथ अफ्रीका (South Africa) के दौरे पर है। साउथ अफ्रीका (South Africa) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच किंग्समीड डरबन (Kingsmead Durban) में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 42 ही बना सकी। इस दौरान श्रीलंका (Sri Lanka) ने सिर्फ 13.5 ओवर ही बल्लेबाजी की। इसी के साथ 100 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दोहराया गया। श्रीलंका की टीम इस पारी में सिर्फ 83 गेंदों में ऑलआउट हो गई। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदबाजों पर ऑल आउट होने वाली दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले 1924 में एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम 75 गेंदों में 30 रन पर आउट हो गई थी। 

सिर्फ 83 गेंदों में ऑलआउट हुई श्रीलंका की टीम 

टेस्ट क्रिकेट में 100 साल बाद किसी टीम का इतना बुरा हाल हुआ है। जब वो सबसे कम गेंदे खेलकर मैदान से आल आउट हो गयी। श्रीलंका (Sri Lanka) ने इसी कारनामे के साथ एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना दिया है। ये टेस्ट क्रिकेट में इस टीम का सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले श्रीलंका की टीम 1994 में पाकिस्तान के खिलाफ 71 रन पर ऑल आउट हो गई थी। ये पहला मौका है जब वह 50 रन का आंकड़ा छुए बिना टेस्ट में ऑल आउट हुई है। 

साउथ अफ्रीका ने छोटे स्कोर पर किया ऑल आउट

दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने पहली बार किसी टीम को इतने छोटे स्कोर पर ऑल आउट किया है। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने 2013 में न्यूजीलैंड को 45 रन पर ढेर किया था। यानी इस मैच में श्रीलंकाई टीम के हाथ में शर्मनाक रिकार्ड्स आये हैं। 

श्रीलंका की हालत खराब 

इन दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच किंग्समीड डरबन में हो रहा है। इस मुकाबले का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा था और 20.4 ओवर का खेल हो सका था। वहीं खेल के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने अपनी पारी को 80 रन से आगे बढ़ाते हुए 191 रन पहुंचाया और ऑल आउट हो गई। अब इसके बाद बारी थी अफ्रीकी गेंदबाजों की। यहां अफ्रीकी गेंदबाजों का कहर देखने को मिला। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के आगे इस पारी में श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका। 

मार्को यानसन ने कमाल की गेंदबाजी की

श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम इस मुकाबले की पहली पारी में सिर्फ 13.5 ओवर ही खेल सकी और 42 रन बनाकर आल आउट हो गई। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसन ने कमाल की गेंदबाजी की और अकेले ही 7 बल्लेबाजों का शिकार किया। मार्को यानसन (marco yanson) ने सिर्फ 6.5 ओवर गेंदबाजी की और 13 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए। मार्को यानसन (marco yanson) के अलावा गेराल्ड कोएट्जिया (Gerald Coetzee) ने भी 2 विकेट अपने नाम किए और कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को 1 सफलता मिली। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर वाली टीम 

टेस्‍ट क्रिकेट इतिहास में कई टीमें हैं जिन्होंने अपनी क्षमता से कम स्कोर खड़ा किया है। भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में सम्पन्न हुई टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन पहली पारी में केवल 46 रनों पर ऑल-आउट हो गई थी। भारत की इस पारी में पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। भारत की इस पारी के बाद एडिलेड की उस पारी की याद ताजा हो गई। जब टीम इंडिया सिर्फ 36 रनों पर ऑल-आउट हुई थी। लेकिन ऐसा नहीं है कि केवल भारत या श्रीलंका ही लो स्कोर करने वाली टीमें हैं। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर का रिकार्ड न्यूजीलैंड के नाम दर्ज

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर करने वाली टीम न्यूजीलैंड की है जिसने साल 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ केवल 26 रनों के स्कोर पर आउट हो गयी थी। इसके लावा दक्षिण अफ्रीका की टीम दो बार 30 रन के स्कोर पर और एक बार 35 रन के स्कोर पर आउट हो चुकी है। टीम इंडिया भी 36 और 46 के स्कोर पर आउट हो चुकी है।