IPL-2025: IPL नीलामी की सनसनी बने युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी, अर्जुन तेंदुलकर रहे फिसड्डी
बिहार के 13 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी IPL की किसी टीम से जुड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। आईपीएल की मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को 1 करोड़ 10 लाख रूपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है।
IPL-2025: बिहार के 13 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी IPL की किसी टीम से जुड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। आईपीएल की मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को 1 करोड़ 10 लाख रूपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है। इस नीलामी में वैभव सूर्यवंशी का सप्राइज 30 लाख रूपये था और दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बोली लगाई थी लेकिन, राजस्थान ने दिल्ली को पछाड़कर इस खिलाड़ी को खरीदा।
वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा
दरअसल, सूर्यवंशी अपनी तेज़ तर्रार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। बड़ी बात ये है कि जब आईपीएल का आगाज हुआ था तो उस समय वैभव पैदा भी नहीं हुए थे और आज वैभव दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में शामिल हो गए हैं। वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ भारत अंडर 19 टीम के लिये शतक भी जमाया था। वैभव ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है लेकिन वैभव के साथ उनकी सही उम्र को लेकर विवाद भी जुड़ा है। वैभव सूर्यवंशी की वास्तविक उम्र को लेकर इसी साल जनवरी में रणजी ट्रॉफी में उनके डेब्यू से पहले विवाद हो गया था जब उनका पिछले साल का एक वीडियो इंटरव्यू वायरल हुआ जिसमें उन्होंने कहा था कि वह सितंबर 2023 में 14 साल के हो जायेंगे। हालांकि बाद में वैभव के पिता ने सफाई देते हुए कहा था कि बोन टेस्ट हो चुका है और उनकी उम्र को लेकर अब कोई विवाद नहीं है।
बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले सूर्यवंशी ने मुंबई के खिलाफ 2023-24 रणजी ट्रॉफी सत्र में पदार्पण किया। जब आधिकारिक रिकॉर्ड में उनकी उम्र 12 वर्ष 284 दिन थी। जिससे वैभव टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने। उस वक्त उन्होंने 12 वर्ष की उम्र में बिहार के लिये वीनू मांकड़ ट्रॉफी खेलकर पांच मैचों में 400 के करीब रन बनाये थे।
अर्जुन तेंदुलकर में किसी को नहीं दिलचस्पी
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी उम्मीद नहीं की जा रही थी। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को खरीदने में किसी भी टीम ने रूचि नहीं दिखाई। पहले राउंड में जब अर्जुन तेंदुलकर का नाम आया तो वो अनसोल्ड रहे। हालांकि दूसरे राउंड में भी उनको लेकर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई। आखिरकार मुंबई इंडियंस ने बेस प्राइस देकर अर्जुन तेंदुलकर को अपनी टीम में शामिल किया। शुरुआती सीजन में नीलामी में अर्जुन तेंदुलकर का बेस प्राइज 20 लाख रुपये था। इस बार के ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने अनकैप्ड प्लेयर की बेस प्राइज 20 लाख से बढ़ाकर 30 लाख कर दी थी।
पिता सचिन तेंदुलकर के कारण टीम में शामिल किये गए अर्जुन
कहा जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर के साथ रिश्तों के चलते मुंबई इंडियन ने अर्जुन तेंदुलकर को बस यूं ही टीम में शामिल कर लिया गया है। एक तरफ पिता सचिन तेंदुलकर जिसको हर कोई अपनी टीम में रखना चाहता था उनके बेटे अर्जुन को लेकर मेगा ऑक्शन में बोली नहीं लगी। यह बात जानकर बड़ी हैरानी होती है क्योंकि उन्होंने नीलामी से कुछ दिन पहले ही रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए 25 रन देकर 5 विकेट झटके थे। इंडियन प्रीमियर लीग में अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए डेब्यू किया था। साल 2023 के आईपीएल में उनको खेलने का मौका भी मिला और विकेट भी लिए। हालांकि इसके बाद उनको प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई। रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते हुए अर्जुन को आईपीएल विकेट हासिल हुआ। लेकिन, पिछले सीजन में हार्दिक पांड्या ने कप्तानी की और अर्जुन को बेंच पर ही बैठना पड़ा। इस बार अर्जुन तेंदुलकर मुंबई के लिए कितने उपयोगी साबित होंगे ये देखते वाली बात होगी।