MP Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की मिली धमकी, मानसिक रूप से अस्थिर महिला ने की शरारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुरुवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में धमकी भरा फोन आया था। मामले में पुलिस ने एक 34 साल की महिला को हिरासत में लिया।
Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को जान से मारने की धमकी दी गई। मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में धमकी भरा फोन आया था। मामले में पुलिस ने एक 34 साल की महिला को हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि महिला मानसिक रूप से अस्थिर है। उसने शरारत में फोन किया था। महिला का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड भी नहीं है। पुलिस ने एक तरफ जहां मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी, तो दूसरी ओर दिल्ली में पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर SPG भी हाई अलर्ट मोड पर आ गई।
पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाला ये कॉल बुधवार को मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में आया था, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी और कॉल की लोकेशन चेक कर महिला तक पहुंच गई। ये पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी को धमकी दी गई है। इससे पहले भी 3 बार उन्हें धमकी मिल चुकी है।
6 साल में मोदी को तीन धमकियां मिलीं
2023: हरियाणा के एक शख्स ने वीडियो वायरल करते हुए मोदी को गोली मारने की धमकी दी थी। वीडियो में युवक ने खुद को हरियाणा का बदमाश और गांव मोहाना, सोनीपत का रहने वाला बताया था। वीडियो में उसने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी मेरे सामने आ जाएं तो मैं गोली मार दूंगा।
2022: पीएम मोदी (PM Modi) को जेवियर नाम के एक शख्स ने धमकी दी थी। जेवियर ने केरल भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन (Kerala BJP President K. Surendran) को भेजे खत में जान से मारने की धमकी देते हुए लिखा था- मोदी का हाल राजीव गांधी जैसा होगा। उस वक्त पीएम केरल दौरे पर जा रहे थे। बाद में पुलिस ने धमकी देने वाले को अरेस्ट कर लिया था।
2018: महाराष्ट्र के मोहम्मद अलाउद्दीन खान नाम के शख्स ने फेसबुक पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो जान से मारने की धमकी दी थी। उसने खुद को आतंकी संगठन जैश-ए -मोहम्मद का सदस्य बताते हुए देश के पांच प्रमुख शहरों में विस्फोट करने की बात कही थी। शख्स ने प्रतिबंधित संगठन आईएसआईएस के झंडे की फोटो भी डाली थी।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा एसपीजे के कंधों पर
देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी एसपीजे की होती है। प्रधानमंत्री के चारों ओर पहला सुरक्षा घेरा एसपीजे जवानों का ही होता है। पीएम की सुरक्षा में लगे इन जवानों को अमेरिका की सीक्रेट सर्विस की गाइडलाइंस के मुताबिक ट्रेनिंग दी जाती है। इनके पास एमएनऐफ-2000 असॉल्ट राइफल, ऑटोमेटिक गन और 17 एम रिवॉल्वर जैसे मॉडर्न हथियार होते हैं।
हवाई यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री का क्या प्रोटोकॉल होता है?
प्रधानमंत्री किसी कार्यक्रम में हेलिकॉप्टर के जरिए जा रहे हैं तो किसी खास परिस्थिति के लिए कम से कम एक वैकल्पिक सड़क मार्ग तैयार रखने का नियम होता है। इस रास्ते पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच सीनियर पुलिस अधिकारी पीएम के दौरे से पहले करते हैं। इस रास्ते पर सुरक्षा जांच रिहर्सल के समय एसपीजे , स्थानीय पुलिस, खुफिया ब्यूरो और ऐएसएल टीम के अधिकारी सभी शामिल होते हैं। एक जैमर वाली गाड़ी भी काफिले के साथ चलती है। ये सड़क के दोनों ओर 100 मीटर दूरी तक किसी भी रेडियो कंट्रोल या रिमोट कंट्रोल डिवाइस के को जाम कर देते हैं, इससे रिमोट से चलने वाले बम या आईईडी में विस्फोट नहीं होने देता।