Israel and Hezbollah War: इजराइल-हिजबुल्लाह के बीच 60 दिन की सीजफायर डील मंजूर, लेबनान से हटेगी इजराइली सेना

इजराइल की वॉर कैबिनेट ने लेबनान में इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच 60 दिन के लिए सीजफायर समझौते को मंजूरी दे दी है। इसे लेकर मंगलवार देर रात कैबिनेट की बैठक हुई थी। इसे 10-1 से मंजूरी मिल गई।

Israel and Hezbollah War: इजराइल-हिजबुल्लाह के बीच 60 दिन की सीजफायर डील मंजूर, लेबनान से हटेगी इजराइली सेना

Israel and Hezbollah War: इजराइल की वॉर कैबिनेट ने लेबनान (lebanon) में इजराइल (israel) और हिजबुल्लाह (Hezbollah) के बीच 60 दिन के लिए सीजफायर समझौते को मंजूरी दे दी है। इसे लेकर मंगलवार देर रात कैबिनेट की बैठक हुई थी। इसे 10-1 से मंजूरी मिल गई। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu) पहले ही सीजफायर के प्लान को मंजूरी दे चुके हैं।

आज से सीजफायर जारी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने इस सीजफायर को अच्छी खबर बताया है। उन्होंने कहा कि सीजफायर के लिए उन्होंने नेतन्याहू और लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती (Lebanese Prime Minister Najib Mikati) से बात की है। दोनों देशों के बीच बुधवार सुबह 4 बजे (भारतीय समय के मुताबिक बुधवार सुबह 7:30 बजे) जंग रुक जाएगी।

समझौते का उल्लंघन करने पर हम फिर से हमला करेंगे- नेतन्याहू 

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन (US President Biden) ने कहा कि सीजफायर का मतलब जंग को हमेशा के लिए खत्म करना है। उन्होंने कहा कि इजराइली सेना कब्जे वाले इलाके को लेबनानी सेना को सौंपेगी और वहां से हटेगी, ताकि हिजबुल्लाह वहां कब्जा न जमा ले। 60 दिन के भीतर यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। बाइडेन ने यह भी कहा कि अगर हिजबुल्लाह या कोई और समझौते का उल्लंघन करता है और इजराइल के लिए खतरा पैदा करता है, तो अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक, इजराइल को आत्मरक्षा करने का अधिकार होगा। वहीं, नेतन्याहू ने कहा कि अगर हिजबुल्लाह समझौते का उल्लंघन करता है तो हम फिर से हमला करेंगे।

3 वजहों से सीजफायर को दी मंजूरी- नेतन्याहू 

नेतन्याहू ने सीजफायर समझौते की मंजूरी से पहले एक वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर समझौता करने के पीछे 3 वजहें बताईं है। जिसमें पहली ईरान पर ध्यान केंद्रित करना है। दूसरी थके हुए रिजर्व सैनिकों को आराम देना है वहीं तीसरी हमास को अलग-थलग करना है। 

हमारे बंधकों को छुड़ाने में मदद मिलेगी- नेतन्याहू

नेतन्याहू ने कहा कि हमास, हिजबुल्लाह पर भरोसा कर रहा था। उन्हें यकीन था कि हिजबुल्लाह के लड़ाके उनके साथ लड़ेंगे, लेकिन अब वे अकेले रह गए हैं। अब उन पर दबाव बढ़ेगा। इससे हमारे बंधकों को छुड़ाने में मदद मिलेगी। हालांकि, नेतन्याहू ने ये भी कहा कि अगर हिजबुल्लाह सीमा के पास इजराइल पर हमला करने की कोशिशें करता है, इस इलाके में बुनियादी ढांचा तैयार करता है, सुरंगें खोदता है या इस इलाके में रॉकेट ले जाने वाले ट्रक लाता है तो इसे समझौते का उल्लंघन माना जाएगा। 

सीजफायर को खिलाफ कई इजराइली नेता

इजराइल के नेशनल सिक्योरिटी मिनिस्टर इतमार बेन ग्विर (Israel's National Security Minister Itamar Ben Gvir) ने नेतन्याहू के सीजफायर के फैसले को गलत कदम बताया। ग्विर ने कहा कि अगर सीजफायर हुआ तो हिजबुल्लाह को जड़ से खत्म करने का मौका गंवा देंगे। ये ऐतिहासिक गलती होगी। ग्विर लंबे समय से हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर का विरोध करते रहे हैं। ग्विर के अलावा इजराइल की वॉर कैबिनेट का हिस्सा रह चुके बेनी गेंट्ज ने नेतन्याहू को सीजफायर से जुड़ी जानकारियां लोगों के सामने रखने के लिए कहा है। बेनी गेंट्ज ने इस साल जून में इजराइली वॉर कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने नेतन्याहू पर गाजा को ठीक तरह से हैंडल नहीं करने का आरोप लगाया था।

अमेरिका ने इजराइल-हिजबुल्लाह में के बीच कराई सीजफायर डील

पिछले हफ्ते एक अमेरिकी अधिकारी अमोस होचस्टीन (American officer Amos Hochstein) ने लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती (Lebanese Prime Minister Najib Mikati) और संसद के स्पीकर निबाह बैरी (Nibah Barry) के साथ मुलाकात की थी। इस दौरान इजराइल और हिजबुल्लाह में सीजफायर कराने को लेकर बातचीत हुई थी। लेबनान में बातचीत करने के बाद होचस्टीन बुधवार को इजराइल पहुंचे थे, जहां सीजफायर को फाइनल करने पर बात हुई। इस प्लान में अगले 60 दिनों के लिए इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच सीजफायर करने का प्रस्ताव रखा गया। इन 60 दिनों में दोनों के बीच स्थाई तौर पर सीजफायर को लागू करने के लिए काम किया जाएगा। इस प्लान को यूएन रेजोल्यूशन 1701 के आधार पर तैयार किया गया है।