Aishwarya-Dhanush's divorce final: ऐश्वर्या-धनुष का तलाक फाइनल, तमिलनाडु कोर्ट ने दी मंजूरी

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या और साउथ स्टार धनुष का तलाक आखिरकार फाइनल हो ही गया। दोनों के तलाक पर मुहर लग चुकी है और उनका 18 साल पुराना रिश्ता टूट गया है। ऐश्वर्या और धनुष के तलाक को चेन्नई की फैमिली कोर्ट ने मंजूरी दे दी है।

Aishwarya-Dhanush's divorce final: ऐश्वर्या-धनुष का तलाक फाइनल, तमिलनाडु कोर्ट ने दी मंजूरी

Aishwarya-Dhanush's divorce final: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (South superstar Rajinikanth) की बड़ी बेटी ऐश्वर्या और साउथ स्टार धनुष का तलाक आखिरकार फाइनल हो ही गया। दोनों के तलाक पर मुहर लग चुकी है और उनका 18 साल पुराना रिश्ता टूट गया है। ऐश्वर्या और धनुष (Aishwarya and Dhanush) के तलाक को चेन्नई की फैमिली कोर्ट (Chennai Family Court) ने मंजूरी दे दी है। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा एक और रिश्ता बिखर गया है। एक और ग्रे डिवोर्स सामने आ गया है। कुछ दिनों पहले की ही बात है जब सिंगर ए.आर. रहमान (Singer A.R. Rehman) और उनकी पत्नी सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद सेपरेशन का ऐलान किया। वहीं अब ऐश्वर्या और धनुष के तलाक पर मुहर लगने के बाद इंडस्ट्री में ‘ग्रे डिवोर्स’ ('Grey Divorce') का मुद्दा जोर पकड़ने लगा है। 

2022 में किया था अलग होने का ऐलान

17 जनवरी 2022 को रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या और धनुष (Aishwarya and Dhanush) ने सेपरेशन का ऐलान किया था। अपने सोशल मीडिया हैंडल से दोनों ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट रिलीज किया था। इस ऐलान के बाद से ही धनुष और ऐश्वर्या ने अलग रहने लगे थे। ऐसा नहीं है कि दोनों ने रिश्ता बचाने की कोशिश नहीं की। बल्कि दोनों ने एक दूसरे को काफी वक्त दिया। लेकिन, जब रिश्ता बचाने की सारी कोशिशें फेल हो गई, तो इस साल अप्रैल में इन्होंने अपने तलाक की अर्जी अदालत में दायर की। ऐसा भी हुआ कि ये दोनों कोर्ट की सुनवाई में तीन बार नहीं पहुंचे। जिसकी वजह से तलाक की कारवाई में देरी भी हुई। इसके बाद 21 नवंबर को दोनों ने चेन्नई कोर्ट (Chennai Court) में इन-कैमरा कार्यवाही में भाग लिया। जिसके बाद अब दोनों का अलग होना तय हो गया है। 

तमिलनाडु कोर्ट ने दी तलाक को मंजूरी

बीते 27 नवंबर को तमिलनाडु की एक फैमिली कोर्ट (A family court of Tamil Nadu) ने धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) के बीच तलाक को मंजूरी दी है। शादी के 20 साल बीत चुके हैं और 18 साल तक ये जोड़ा साथ रहा। शादी के दो दशक के बाद ऐश्वर्या और धनुष ने अपनी राहें हमेशा हमेशा के लिए अलग कर ली हैं... 

2004 में हुई थी शादी

18 नवंबर 2004 को ऐश्वर्या की धनुष से शादी हुई थी। रजनीकांत की बेटी की शादी में साउथ सिनेमा के साथ ही बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों ने भी शिरकत की थी। 2006 को कपल पेरेंट बना। 10 अक्टूबर को इस कपल ने अपने बड़े बेटे यात्रा राजा का वेलकम किया। वहीं 4 साल बाद 21 जून 2010 को कपल को दूसरा बेटा हुआ जिसका नाम लिंगा राजा है। 

बेटी के सेपरेशन से खुश नहीं थे रजनीकांत

2022 के जनवरी महीने में ऐश्वर्या और धनुष ने अपने सेपरेशन का ऐलान किया। उस वक्त ये खबरें सामने आईं थीं कि रजनीकांत बेटी और दामाद के इस फैसले से खुश नहीं हैं। ये भी कहा जा रहा था कि रजनीकांत ने अपनी बेटी के रिश्ते को बचाने की खूब कोशिश भी की। लेकिन कपल के बीच सब कुछ काफी बिगड़ चुका था। ऐसी खबरें भी आई थीं कि ऐश्वर्या और धनुष दोनों ही इस शादी में एक दूसरे को धोखा दे रहे थे। शायद इसी वजह से ये शादी टूट रही है, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई। ऐश्वर्या और धनुष अपनी शादी को जारी रखने के हक में नहीं थे। वहीं आज तक ऐश्वर्या और धनुष ने अलग होने की वजह का खुलासा नहीं किया है।