UP Hathras Stampede Today Live Updates : हाथरस हादसे पे रूसी राष्ट्रपति ने जताया दुख, PM मोदी को भेजा शोक संदेश

UP Hathras Stampede Today Live Updates: हाथरस में सत्संग में हुई भगदड़ से अबतक 121 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। देशभर में इस घटना को लेकर लोग दुख व्यकत कर रहे है। वहीं रूसी राष्ट्रपति पुतिन(Russian President Putin) ने हाथरस सत्संग हादसे (Hathras Satsang accident)पर दुख जताया है।

UP Hathras Stampede Today Live Updates : हाथरस हादसे पे रूसी राष्ट्रपति ने जताया दुख, PM मोदी को भेजा शोक संदेश

UP Hathras Stampede Today Live Updates: हाथरस में सत्संग में हुई भगदड़ से अबतक 121 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। देशभर में इस घटना को लेकर लोग दुख व्यकत कर रहे है। वहीं रूसी राष्ट्रपति पुतिन(Russian President Putin) ने हाथरस सत्संग हादसे (Hathras Satsang accident)पर दुख जताया है।

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भेजा शोक संदेश 

हाथरस में हुए इस हादसे पर पुतिन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister of India Narendra Modi)  को शोक संदेश भेजा है। उन्होंने लिखा, "हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को मेरी सहानुभूति एवं समर्थन व्यक्त करें, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।" आपको बता दें कि इस हादसे में अभी तक 121 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

चरण की धूल लेने की होड़ में  हुआ हादसा

भगदड़ उस समय हुई, जब लोग में भोले बाबा के चरण रज व पैर छूने की होड़ लगी गई थी। वॉलंटियर्स ने वाटर कैनन से पानी की बौछार की। लोग फिसले और जमीन पर गिरे, फिर एक-दूसरे को रौंदते हुए निकल गए। इसी वजह से एकाएक भगदड़ मच गई। इस भगदड़ की वजह से ये हादसा हुआ जिसमें अभी तक 121 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि कई लोग अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। हादसे के 17 घंटे बाद भी पुलिस को उसकी लोकेशन नहीं मिली है।

सीएम ने हाथरस पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया

हाथरस में हुई भगदड़ घटना पर यूपी के मंत्री संदीप सिंह (UP Minister Sandeep Singh) ने कहा कि अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है, घायलों का इलाज चल रहा है। सीएम घायल व्यक्तियों और उनके परिवारों से मिलने के लिए हाथरस पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री घटना की खबर पल-पल हमसे और प्रशासन के माध्यम से ले रहे हैं। घटना के लिए जिम्मेदार पाए गए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-

Hathras Satsang Stampede Incident : हाथरस भगदड़ में हुई मौत की होगी न्यायिक जांच,सीएम योगी बोले यह साजिश जैसा,

Stampede in Hathras Live Update : हाथरस हादसे में अबतक 121 की मौत, आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज, हाईकोर्ट में याचिका दाखिल