Fangal Storm: बंगाल की खाड़ी से उठा फेंगल तूफान, दो दिन में पहुंचेगा तमिलनाडु, सरकार ने जारी किया अलर्ट
फेंगल तूफान के कारण चेन्नई, चेंगलपेट, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर, कुड्डालोर, नागापटि्टनम में लगातार बारिश हो रही है। इन 6 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। चेन्नई में मंगलवार को 7 फ्लाइट्स काफी लेट हो गईं।
Fangal Storm: बंगाल की खाड़ी (bay of bengal) से उठा फेंगल तूफान बुधवार को चक्रवात में बदल गया है। अगले दो दिन यह तमिलनाडु (Tamil Nadu) की ओर बढ़ेगा। भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक, इस दौरान 75-80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
फेंगल तूफान के कारण चेन्नई, चेंगलपेट, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर, कुड्डालोर, नागापटि्टनम में लगातार बारिश हो रही है। इन 6 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। चेन्नई में मंगलवार को 7 फ्लाइट्स काफी लेट हो गईं। वहीं, चक्रवात के असर को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हाई-लेवल बैठक की। NDRF की 7 टीमों को तिरुवरुर, मयिलादुथुरई, नागापटि्टनम और कुड्डालोर जिले में तैनात किया गया है।
तमिलनाडु और पुडुचेरी मे तूफान का अत्यधिक असर
बुधवार को तमिलनाडु और पुडुचेरी में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है, 28 और 29 नवंबर को भी तटीय इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी है।
आंध्र प्रदेश में तूफान का असर
27 नवंबर (बुधवार) को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। 28 और 29 नवंबर को तेज बारिश का अलर्ट है।
केरल में मध्यम बारिश की संभावना
केरल में 27 और 28 नवंबर को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
तूफान से निपटने के लिए की गई ये तैयारियां
तमिलनाडु (Tamil Nadu) में जिन जिलों के तूफान से प्रभावित होने की आशंका है उनके जिलाधिकारियों ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) को बताया कि पर्याप्त संख्या में रिलीफ कैंप और मेडिकल टीम को स्टैंडबाय पर रखा गया है और सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं।
सीएम स्टालिन ने अधिकारियों को दिये आदेश
सीएम स्टालिन (CM Stalin) ने सभी अधिकारियों को आदेश दिया है रिलीफ सेंटर्स में सभी आवश्यक चीजों को उपलब्ध कराया जाए और तूफान आने के पहले ही निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर लाया जाए। इसके अलावा मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे 29 नवंबर तक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, श्रीलंका और तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में न जाएं। 27 से 29 नवंबर तक पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भी मछली पकड़ने से बचें। समुद्र में मौजूद मछुआरों को तुरंत किनारे लौटने की सलाह दी गई है।
सऊदी अरब ने तूफान को 'फेंगल' नाम दिया
इस तूफान का नाम 'फेंगल' सऊदी अरब (saudi arabia) की तरफ से प्रस्तावित किया गया है। यह एक अरबी शब्द है, जो भाषाई परंपरा और सांस्कृतिक पहचान का मिश्रण है। यह शब्द वर्ल्ड मीटियोलॉजिकल ऑर्गनाइजेशन (World Meteorological Organization) और संयुक्त राष्ट्र आर्थिक (united nations economic) और सामाजिक आयोग (UNESCAP) के नामकरण पैनल में क्षेत्रीय विविधता को दर्शाता है। चक्रवातों के नामों का चयन करते समय यह सुनिश्चित किया जाता है कि नामों का उच्चारण आसान हो, वे याद रखने में सरल हों, और सांस्कृतिक रूप से निष्पक्ष हों। यह ध्यान रखा जाता है कि नाम ऐसे हों जिनसे अलग-अलग क्षेत्रों और भाषाओं के बीच कोई विवाद पैदा न हो या किसी का अपमान न हो।
पिछले महीने ओडिशा में आया था 'दाना' तूफान
बता दें कि 25 अक्टूबर की रात ओडिशा के तट से चक्रवाती तूफान ‘दाना’ 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से टकराया था। सुबह करीब 8:30 बजे तूफान की लैंडफॉल प्रोसेस खत्म हुई। 8:30 घंटे में तूफान की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटा से घटकर 10k किलोमीटर प्रति घंटा हो गई। 'दाना' के असर से ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हुई थी। ओडिशा में कई इलाकों में पेड़ उखड़े, गाड़ियां भी डैमेज हुईं। वहीं पश्चिम बंगाल में एक की मौत हो गई। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बताया कि 5.84 लाख लोगों को राहत बचाव कैंप में शिफ्ट किया गया। ओडिशा के अलावा तूफान का असर पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में भी देखने को मिला। पश्चिम बंगाल सरकार ने 83 हजार लोगों को रिलीफ कैंप में पहुंचाया।
भुवनेश्वर और कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata Airport) पर 24 अक्टूबर की शाम 5 बजे से 25 अक्टूबर सुबह 8 बजे तक 300 उड़ाने कैंसिल रहीं। वहीं, साउथ ईस्ट रेलवे, ईस्ट कोस्ट रेलवे, ईस्टर्न रेलवे और साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की 552 ट्रेनें रद्द की गईं।