Hathras Stampede: सीएम योगी पहुंचे हाथरस, जिला अस्पताल में घायलों से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथरस पहुंचे। सीएम ने यहां सर्किट हाउस में पहुंचकर हालात का जायजा लिया। सीएम योगी अस्‍पताल में पहुंचकर घायलों को हालचाल लेंगे। बता दें, हाथरस में  मंगलवार को सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी।

Hathras Stampede: सीएम योगी पहुंचे हाथरस, जिला अस्पताल में घायलों से की मुलाकात

Hathras Stampede : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथरस पहुंचे। सीएम ने यहां सर्किट हाउस में पहुंचकर हालात का जायजा लिया। सीएम योगी अस्‍पताल में पहुंचकर घायलों को हालचाल लेंगे। बता दें, हाथरस में  मंगलवार को सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी। इस घटना में 121 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और 28 लोग घायल हैं। सीएम योगी के आने की खबर के बाद अस्पताल परिसर में सुरक्षा के तगड़े प्रबंध किए गए। ओपीडी को कुछ देर के लिए बंद किया गया। फिर हाथरस जिला अस्पताल पहुंचे। सीएम घायलों से मुलाकात कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें.. Stampede in Hathras Live Update : हाथरस हादसे में अबतक 121 की मौत, आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज, हाईकोर्ट में याचिका दाखिल

चरण की धूल लेने की होड़ में  हुआ हादसा

भगदड़ उस समय हुई, जब लोग में भोले बाबा के चरण रज व पैर छूने की होड़ लगी गई थी। वॉलंटियर्स ने वाटर कैनन से पानी की बौछार की। लोग फिसले और जमीन पर गिरे, फिर एक-दूसरे को रौंदते हुए निकल गए। इसी वजह से एकाएक भगदड़ मच गई। इस भगदड़ की वजह से ये हादसा हुआ जिसमें अभी तक 121 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि कई लोग अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। हादसे के 17 घंटे बाद भी पुलिस को उसकी लोकेशन नहीं मिली है।

सीएम ने हाथरस पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया

हाथरस में हुई भगदड़ घटना पर यूपी के मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है, घायलों का इलाज चल रहा है। सीएम घायल व्यक्तियों और उनके परिवारों से मिलने के लिए हाथरस पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री घटना की खबर पल-पल हमसे और प्रशासन के माध्यम से ले रहे हैं। घटना के लिए जिम्मेदार पाए गए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें..

Hathras Stampede Live Updates : हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में 121 लोगों की हुई मौत, जानें आखिर कौन हैं भोले बाबा

Hathras accident : हाथरस में मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या हुई 122, DGP और मुख्य सचिव घटना स्थल के लिए रवाना

Hathras News: हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़, 50 से ज्यादा लोगों की मौत, 150 से ज्यादा लोग घायल