Covid-19 Cases in India: लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के एक्टिव मामले, 24 घंटे में कोविड से चार लोगों की मौत

देश में कोरोना मामलों की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 752 केस सामने आए हैं।

Covid-19 Cases in India: लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के एक्टिव मामले, 24 घंटे में कोविड से चार लोगों की मौत

Covid-19 Cases in India: देश में कोरोना मामलों की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 752 केस सामने आए हैं। सात महीने में ये पहली बार है कि एक दिन में कोरोना के इतने ज्यादा केस पाये गए है। बता दें कि 21 मई, 2023  को कोरोना पीड़ित मरीजों के आंकड़े सामने आए थे।  

कोरोना के एक्टिव केस में भी बढ़ोतरी

एक तरफ जहां कोरोना के मामलो में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है तो वहीं एक्टिव केस भी बढ़कर 3,420 हो गए है। जानकारी के मुताबिक सुबह 8 बजे कोरोना के आंकड़े अपडेट किये गए थे, जिसके बाद 24 घंटे के भीतर कोरोना से चार लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इसके साथ ही पिछले तीन साल में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर  5,33,332 हो गई है। बता दें कि कोरोना से केरल में दो लोगों की मौत हो गई तो वहीं राजस्थान और कर्नाटक में एक-एक लोगों के मौत की खबर है।  

नेशनल रिकवरी रेट 99%

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना की शुरुआत से अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,71,212 हो गई है और राष्ट्रीय रिकवरी दर भी 98.81 फीसदी है। मृत्यु दर अब 1.19 फीसदी है। मंत्रालय की वेबसाइट पर बताया गया है कि देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 220.67 करोड़ डोज दी जा चुकी है।