Hathras accident : हाथरस में मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या हुई 116, DGP और मुख्य सचिव घटना स्थल के लिए रवाना
यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। इसमें अब तक 116 लोगों की मौत हो गई। 150 से अधिक घायल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। घटना की जांच के लिए ADG आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर की टीम बनाई है। सीएम योगी ने मुआवजे का किया ऐलान।
Hathras accident : यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। इसमें अब तक 116 लोगों की मौत हो गई। 150 से अधिक घायल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। कई लोगों की हालत गंभीर है। ये हादसा हाथरस से 47 किमी दूर फुलरई गांव में हुआ है। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। मुख्य सचिव मनोज सिंह और DGP प्रशांत कुमार को घटनास्थल के लिए रवाना । घटना की जांच के लिए ADG आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर की टीम बनाई है। सीएम योगी ने मुआवजे का किया ऐलान।
कार्यक्रम स्थल था छोटा
जिस हॉल में सत्संग आयोजित किया गया था वो बहुत छोटा था। सत्संग खत्म होते ही लोग एक साथ बाहर निकलने लगे। बाहर का रास्ता बहुत छोटा होने के कारण बाहर निकलने के चक्कर में भगदड़ मच गई। लोग एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े। सत्संग में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे।
आसपास के जिलों को भी किया गया अलर्ट
हादसे में मृतकों और घायलों की संख्या इतनी ज्यादा है कि हाथरस के आसपास के जिलों को भी अलर्ट कर दिया है। अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई है। यहां घायलों को शिफ्ट किया जा सकता है। शवों को भी पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा।
टीम गठित कर जांच के दिए निर्देश
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, संदीप सिंह घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं तथा प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया है।''
जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार में मा.… — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 2, 2024
सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान
सीएम योगी ने मृतकों को 2-2 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश ।दो मंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी को मुख्यमंत्री ने मौके पर भेजा । एडीजी, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश। कार्यक्रम आयोजकों के विरुद्ध होगी एफआईआर, बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है शासन।
मुख्य सचिव और डीजीपी घटना स्थल के लिए रवाना
उन्होंने आगे लिखा, "एडीजी, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।" मुख्य सचिव मनोज सिंह और DGP प्रशांत कुमार को घटनास्थल के लिए रवाना । घटना की जांच के लिए ADG आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर की टीम बनाई है।
केशव प्रसाद मौर्य ने जताया दुख
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हाथरस हादसे पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, ''जनपद हाथरस में हुए हादसे में कई लोगों के हताहत होने की अत्यंत दु:खद सूचना प्राप्त हुई है। ईश्वर से प्रार्थना है कि हादसे में दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।''
शिवपाल सिंह यादव ने भी दी प्रतिक्रिया
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में लोगों के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद व स्तब्धकारी है. हर संभव चिकित्सा प्रदान करते हुए प्रशासन राहत कार्य जल्द पूर्ण करे और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दे. ईश्वर मृतकों के परिजनों को शक्ति प्रदान करें व घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
ये भी पढ़ें..