Sambhal violence: संभल हिंसा के बाद जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन मुस्तैद, सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई
यूपी के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा के बाद आज पहला शुक्रवार है। आज जुमे की नमाज अदा की जाएगी और इसको लेकर प्रशासन ने अहम तैयारियां की हैं।
Sambhal violence: यूपी के संभल (Sambhal) में जामा मस्जिद (Jama Masjid) के सर्वे को लेकर (रविवार 24 नवंबर को) हुई हिंसा के बाद आज पहला शुक्रवार है। आज जुमे की नमाज अदा की जाएगी और इसको लेकर प्रशासन ने अहम तैयारियां की हैं। संभल में तनाव के बीच पुलिस प्रशासन (police administration) ने लोगों के लिए सलाह जारी की है। यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। दूसरी ओर जामा मस्जिद (Jama Masjid) के सर्वे के ट्रायल कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चुनौती दी गई है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में इस याचिका पर सुनवाई होनी है।
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
दरअसल, संभल की जामा मस्जिद की प्रबंधन समिति (Management Committee of Jama Masjid) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर कर सर्वेक्षण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है। मस्जिद की प्रबंधन समिति ने याचिका में तर्क दिया गया है कि इस तरह के सर्वेक्षण, विशेष रूप से ऐतिहासिक पूजा स्थलों के सर्वेक्षण, सांप्रदायिक तनाव को बढ़ा सकते हैं और देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को कमजोर कर सकते हैं।
चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ करेगी सुनवाई
संभल की जामा मस्जिद (Jama Masjid) की प्रबंधन समिति की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना (Chief Justice Sanjeev Khanna) और न्यायमूर्ति पीवी संजय कुमार (Justice PV Sanjay Kumar) की बेंच सुनवाई करेगी। याचिका में इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) को दरकिनार करते हुए सर्वोच्च न्यायालय से आगे सांप्रदायिक तनाव को रोकने के लिए सीधे हस्तक्षेप करने और ऐतिहासिक पूजा स्थलों से जुड़े संवेदनशील विवादों से निपटने में न्यायिक औचित्य को मजबूत करने का अनुरोध किया गया है।
जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
वहीं, संभल में हुई हिंसा और उसके बाद जारी तनाव के माहौल के बीच आज जुमे की नमाज पढ़ी जाएगी। इलाके के चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मुरादाबाद मंडल के पुलिस कमिश्नर ने पुलिस के तैयारियों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने लोगों से अपनी-अपनी मस्जिदों में ही नमाज पढ़ने की अपील की है। कमिश्नर ने कहा कि लोग कम से कम जामा मस्जिद जाएं।
पुलिस ने एक दिन पहले इलाके में निकाला पैदल मार्च
मुरादाबाद कमिश्नर आंजनेय सिंह (Moradabad Commissioner Anjaneya Singh) ने बताया कि जुमे की नमाज को लेकर गुरुवार को पैदल मार्च किया गया और पीस कमेटी के साथ बैठक की गई। कोशिश है कि लोग अपनी-अपनी मस्जिदों में नमाज पढ़ें। उन्होंने कहा कि संभल में पर्याप्त फोर्स है। संवेदनशील जगहों पर फोर्स मौजूद है। कल हर जगह शांति रहेगी। फिलहाल सभी पांच जिलों में शांति है।
आज भी बंद रहेगा इंटरनेट
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि धार्मिक स्थलों को सुरक्षित किया गया है। इंटरनेट पर बैन रहेगा। पुलिस द्वारा अपील की गई है कि कम से कम संख्या में लोग जामा मस्जिद आएं। बाहर के लोग जामा मस्जिद में न आएं तो अच्छा है। उन्होंने बताया कि जो लोग आएंगे उनके आईडी कार्ड्स या आधार कार्ड की जांच होगी और इस दौरान करीब तीन लेयर की सुरक्षा की गई है।
पुलिस ने किए सख्त इंतजाम
मुरादाबाद के डिविजनल कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह (Moradabad Divisional Commissioner Anjaneya Kumar Singh) ने कहा कि संभल में सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही हैं। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। मौके पर 16 कंपनियां तैनात की गई हैं जिनमें एक आरएएफ, 13 पीएससी शामिल हैं। हमने मस्जिदों के मौलवियों से बात की है। हमने लोगों से अपील की है कि वे अपनी मस्जिदों में ही नमाज अदा करें। हमने लोगों से जामा मस्जिद में कम संख्या में आने की अपील की है। हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी नजर रख रहे हैं। संवेदनशील इलाकों पर नजर रखी जा रही है।