Mahadev Betting App: महादेव सट्टेबाजी ऐप में आया भूपेश बघेल का नाम, प्रमोटर्स से लिए 508 करोड़ रुपए

महादेव सट्टेबाजी ऐप में अब एक नया खुलासा हुआ है। यह दावा प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने किया जिसमें कहा गया है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने महादेव एप के प्रमोटर्स से पैसे लिए हैं।

Mahadev Betting App: महादेव सट्टेबाजी ऐप में आया भूपेश बघेल का नाम, प्रमोटर्स से लिए 508 करोड़ रुपए

Mahadev Betting App: महादेव सट्टेबाजी ऐप में अब एक नया खुलासा हुआ है। यह दावा प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने किया जिसमें कहा गया है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने महादेव ऐप के प्रमोटर्स से पैसे लिए हैं। केद्रीय जांच एजेंसी, ईडी ने खुलासा किया है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपए का पेमेंट किया है। 

ईडी ने किया खुलासा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार, 3 नवंबर को खुलासा किया कि उसने इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति का बयान दर्ज किया है, जिसका नाम असीम दास है। ईडी ने बताया कि असीम दास पैसे के लेन-देन का काम करता है। असीम ने पूछताछ में यह जानकारी दी है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुके हैं। असीम के पास से ईडी ने 5.39 करोड़ रुपये भी बरामद किए हैं। इसके साथ ही असीम दास को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। ईडी ने कहा है कि यह मामला गंभीर है, जिसपर जांच होना आवश्यक है।

किए बड़े खुलासे

ईडी ने पूछताछ के बाद एक बयान में कहा कि असीम दास से हुई पूछताछ, उसके पास से बरामद फोन, और शुभम सोनी (महादेव नेटवर्क के उच्च पदस्थ आरोपियों में से एक) की तरफ से भेजे गए ईमेल की फोरेंसिक जांच पड़ताल के बाद बेहद चौंकाने वाले आरोप सामने आए हैं। इससे पता चला है कि महादेव ऐप के प्रमोटर्स छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अतीत में भी नियमित तौर पर भुगतान करते रहे हैं। 

भूपेश बघेल ने दी सफाई

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, भूपेश बघेल ने इस मामले में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि, मैंने पहले कहा है कि भारतीय जनता पार्टी, ईडी, आईटी, डीआरआई और सीबीआई जैसी एजेंसियों के सहारे छत्तीसगढ़ का चुनाव लड़ना चाहती है। चुनाव के ठीक पहले ईडी ने मेरी छवि धूमिल करने का सबसे कुत्सित प्रयास किया है। यह कांग्रेस की लोकप्रिय सरकार को बदनाम करने का राजनीतिक प्रयास है जो ईडी के माध्यम से किया जा रहा है।

क्या है महादेव सट्टेबाजी ऐप 

महादेव सट्टेबाजी ऐप की शुरुआत छत्तीसगढ़ के भिलाई के मूल निवासी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने की थी। ऐप पर अवैध सट्टेबाजी वेबसाइटों की मदद करने और बेनामी बैंक खातों के जरिए धन शोधन करने का आरोप है। बता दें कि ईडी महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप और उसके प्रमोटर्स के खिलाफ मनीलॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जांच कर रही है।

बॅालीवुड पर भी गिर चुकी है गाज

महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में ईडी बॉलीवुड सितारों को भी समन भेज चुका है। ईडी ने अवैध रूप से धन प्राप्त करने और सट्टेबाजी ऐप को बढ़ावा देने के लिए रणवीर कपूर, श्रद्धा कपूर, हुमा कुरैशी और कपिल शर्मा जैसी कई मशहूर बॉलीवुड कलाकारों को भी पूछताछ के लिए नोटिस भेज चुकी है।