Arvind Kejriwal: केजरीवाल आज जंतर-मंतर पर लगाएंगे 'जनता की अदालत', ‘आप’ के सभी नेता रहेंगे मौजूद

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार (22 सितंबर) को जंतर-मंतर पर 'जनता की अदालत' लगाएंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार अरविंद केजरीवाल बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।

Arvind Kejriwal: केजरीवाल आज जंतर-मंतर पर लगाएंगे 'जनता की अदालत', ‘आप’ के सभी नेता रहेंगे मौजूद

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Former Chief Minister Arvind Kejriwal) रविवार (22 सितंबर) को जंतर-मंतर पर 'जनता की अदालत' ('People's Court') लगाएंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बीजेपी (BJP) के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। इस दौरान उनके साथ दिल्ली सरकार (Delhi government) के सभी मंत्री, विधायक और आप नेता मौजूद रहेंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में केजरीवाल

दरअसल, अगले साल फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Delhi)होने है। जिसको लेकर अरविंद केजरीवाल अभी से अपनी सियासी जमीन मजबूत करने की तैयारी में है। इसी कड़ी में केजरीवाल अपने साथी मनीष सिसोदिया समेत अन्य आप नेताओं के साथ अलग-अलग विधानसभाओं में 'जनता की अदालत' के बैनर तले प्रचार करेंगे। इस दौरान वह शराब नीति घोटाले में जेल गए आप नेताओं और पार्टी की छवि को जो नुकसान हुआ है, उसमें सुधार लाने की कोशिश करेंगे और अपनी ईमानदारी को साबित करेंगे। 

13 सितंबर को जेल से रिहा हुए अरविंद केजरीवाल 

बता दें कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) 13 सितंबर को जेल से रिहा हुए थे। इसके बाद उन्होंने 15 सितंबर को पार्टी कार्यकर्ताओं के संबोधित करते हुए इस्तीफा देने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि जब तक जनता की अदालत में उन्हें ईमानदार साबित न कर दिया जाए, तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।

केजरीवाल ने आतिशी को बनाया मुख्यमंत्री

इससे पहले अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद से बीजेपी (BJP) लगातार उनपर इस्तीफे का दबाव बना रही थी और आप पार्टी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रही थी, लेकिन केजरीवाल ने जेल में सीएम पद से इस्तीफा ना देकर रिहा होने के बाद कुर्सी छोड़ने का ऐलान किया। केजरीवाल ने अपनी जगह पार्टी की भरोसेमंद नेता आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) को सीएम की कुर्सी पर बैठाने का फैसला किया।

शनिवार को आतिशी ने सीएम पद की शपथ ग्रहण की। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena) ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। आतिशी (Atishi) के साथ सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj), कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot), गोपाल राय (Gopal Rai), इमरान हुसैन (imran hussain) और मुकेश अहलावत (Mukesh Ahlawat) ने मंत्री पद की शपथ ली।