PM Modi in US: पीएम मोदी ने क्वाड नेताओं से की मुलाकात, बाइडेन ने प्रधानमंत्री का किया स्वागत

पीएम मोदी अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। आज उनकी यात्री का दूसरा दिन है। पीएम मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के साथ अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार (21 सितंबर) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की।

PM Modi in US: पीएम मोदी ने क्वाड नेताओं से की मुलाकात, बाइडेन ने प्रधानमंत्री का किया स्वागत

PM Modi in US: पीएम मोदी अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। आज उनकी यात्री का दूसरा दिन है। पीएम मोदी (PM Modi) क्वाड शिखर सम्मेलन (quad summit) में हिस्सा लेने के साथ अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार (21 सितंबर) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) से मुलाकात की। बाइडेन से मुलाकात के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने भारत-अमेरिका (India-America) की साझेदारी को पहले की तुलना में सबसे अधिक मजबूत, घनिष्ठ और सर्वाधिक गतिशील बताया। 

बाइडेन ने पीएम मोदी का किया स्वागत 

विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, क्वाड शिखर सम्मेलन (quad summit) के बाद दोनों नेताओं ने आपसी हित के क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी को गहरा और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। इस दौरान दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र (Indo-Pacific region)समेत वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इससे पहले जो बाइडेन (joe biden) ने डेलावेयर के विलमिंगटन में स्थित अपने आवास पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया और दोनों नेताओं ने एक दूसरे को  गले लगाया। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई।

जो बाइडेन ने पीएम मोदी की तारीफ की

मुलाकात के बाद जो बाइडेन ने ‘एक्स’ पर लिखा- भारत के साथ अमेरिका की साझेदारी इतिहास में किसी भी समय के मुकाबले में ज्यादा मजबूत, घनिष्ठ और अधिक गतिशील है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ जब भी हम बैठते हैं, मैं सहयोग के नए क्षेत्रों को खोजने की हमारी क्षमता से बहुत खुश होता हूं। आज भी कुछ अलग नहीं था।

पीएम मोदी ने सम्मेलन को किया संबोधित

वहीं, पीएम मोदी ने क्वाड शिखर सम्मेलन (quad summit) में कहा कि बैठक ऐसे समय में हो रही है जब विश्व तनावों और संघर्षों से घिरा हुआ है। ऐसे में क्वाड का साथ मिलकर चलना पूरी मानवता के लिए बहुत ही आवश्यक है। हम किसी के खिलाफ नहीं हैं। हम सभी नियमों पर आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान और सभी मुद्दों के शांतिपूर्ण तरीके से समाधान का समर्थन करते हैं।

पीएम मोदी के कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी आज विलमिंगटन (Wilmington) से न्यूयॉर्क (new york) जाएंगे। यहां वह लॉन्ग आइलैंड में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। 23 सितंबर को वह संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके अलावा पीएम मोदी लॉन्ग आइलैंड में भारतीय प्रवासी समुदाय के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वह एआई, क्वांटम कंप्यूटिंग और सेमीकंडक्टर जैसी अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी पर काम कर रही अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ गोलमेज बैठक में शामिल होंगे।