Bigg Boss 18: अनिरुद्धाचार्य महाराज ने छुए सलमान खान के पैर, फोटो हुई वायरल

बिग बॉस 18 की जितनी चर्चा शो शुरु होने को लेकर थी उससे ज्यादा चर्चा थी इस बार कंटेस्टेंट की।जिनमें सबसे ज्यादा विवादों में रहा है अनिरुद्धाचार्य का नाम।शो में वो कंटेस्टेंट के रुप में तो नही आए लेकिन वो बतौर गेस्ट पहुंचे जहां से उनकी एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वो सलमान खान के पैर छुते नजर आ रहे है इस फोटो के वायरल होने के बाद तो मानों हर तरफ बवाल मच गयातो क्या है इस फोटो का सच चलिए आपको बताते है। 

Bigg Boss 18: अनिरुद्धाचार्य महाराज ने छुए सलमान खान के पैर, फोटो हुई वायरल

Bigg Boss 18:रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। शो में आए दिन कुछ न कुछ चक्कलस होती रहती हैजो दर्शकों को भी खूब पसंद आ रही है।.इस बार शो में आए कंटेस्टेंट को लेकर भी खूब मगजमारी हुई है।देखा जाए तो जिन कंटेंस्टेंट के नाम खूब लाइमलाइट में थे वो तो इस बार शो में आए ही नहीजिनमें से सबसे ज्यादा चर्चा में जो नाम था वो है पूकी बाबाअरे यानी अनिरुद्धाचार्य महाराज जी काजो अपनी बातों को लेकर खूब सोशल मीडिया पर छाए रहते है।फिलहाल वो शो में बतौर कंटेस्टेंट तो नही आए लेकिन वो बतौर गेस्ट पहुंचे जहां से उनकी एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वो सलमान खान के पैर छुते नजर आ रहे है इस फोटो के वायरल होने के बाद तो मानों हर तरफ बवाल मच गयातो क्या है इस फोटो का सच चलिए आपको बताते है। 

बिग बॉस 18 की जितनी चर्चा शो शुरु होने को लेकर थी उससे ज्यादा चर्चा थी इस बार कंटेस्टेंट की।जिनमें सबसे ज्यादा विवादों में रहा है अनिरुद्धाचार्य का नाम।उनके शो में आने को लेकर भी काफी चर्चा हुई कुछ खबरे थी कि वो आ रहे और कुछ की नही वो नही आ रहे।फिलहाल वो शो में बतौर कंटेस्टेंट तो नही आए लेकिन वो गेस्ट के रूप में पहुंचे। रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर को हुआ था। इस दिन सेट पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज भी मेहमान बनकर आए थे। उन्होंने होस्ट सलमान खान को भगवद गीता भी दी थी। जैसे ही ये खबर फैंस को पता चली, उनका विरोध होने लगा। इसके बाद कथावाचक ने माफी भी मांगी। लेकिन इसी बीच उनकी एक फर्जी तस्वीर भी वायरल हो गई।

अनिरुद्धाचार्य ने छूए सलमान खान के पैर 

वायरल फोटो में अनिरुद्धाचार्य महाराज, होस्ट सलमान खान के पैर छूते नजर आ रहे हैं। जैसे ही यह फोटो इंटरनेट पर पोस्ट हुई महाराज का विरोध शुरु हो गया।हालांकि इन फोटोज को देखर खुद अनिरुद्धाचार्य ने सोशल मीडिया पर इस फोटो के बारे में सफाई दी,उन्होंने बताया कि ये फोटो पूरी तरह से फेक है।शो के सेट पर ऐसा कुछ नही हुआ था।साथ ही बाबा ने बताया कि जिस आरोपी ने ये गलत तस्वीर एडिट करके बनाई है, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

बाबा की छवि बिगाड़ने की कोशिश

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, जिस व्यक्ति ने यह काम किया है उसका नाम मोहम्मद आसिफ अली है। उस पर आरोप है कि इस शख्स ने अनिरुद्धाचार्य महाराज की छवि बिगाड़ने और समाज में नफरत फैलाने के लिए फोटो के साथ छेड़खानी की। फिलहाल अनिरुद्धाचार्य ने आरोपी की फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा , 'पूज्य महाराज जी को अपमानित करने की मंशा से फोटो के साथ छेड़छाड़ की। फिर उसे सोशल मीडिया और जनता में गलत अफवाह फैलाकर भ्रमित किया।' आरोपी को सबक सिखा दिया गया है।

अनिरुद्धाचार्य के शो में जाने पर हुआ था विवाद

जब से खबरें आई थी कि महाराज 'बिग बॉस 18' में जाने वाले है तब से उन्हें लेकर काफी विरोध हो रहा था।वहीं जब वो शो के प्रीमियर में पहुंचे तो अनिरुद्धाचार्य महाराज के भक्त नाराज हो गए थे। एक ने पोस्ट पर कॉमेंट किया, 'गुरु जी को बिग बॉस शो में जाना ही नहीं था।' दूसरे ने लिखा, 'धर्म के मार्ग पर चलने वाले एवं अपने भक्तों को सही दिशा दिखलाने वाले हमारे पूज्य गुरुदेव जी को बिग बॉस के शो पर नही जाना चाहिए था।' एक और लिखते हैं, 'कुछ दिन पहले तो इनका विरोध कर रहे थे और आज उन्हीं के बिग बॉस में आ गए।'

अनिरुद्धाचार्य ने जनता से मांगी माफी

वहीं इन सब के बाद अनिरुद्धाचार्य ने अपने भक्त जनों से इंटरनेट पर माफी मांगी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और बताया कि वो शो का हिस्सा नहीं थे, बस सेट पर गए थे। और उन्होंने कहा, 'शो में सनातन धर्म का प्रचार किया। सलमान को भगवद गीता दी। लेकिन फिर भी अगर भक्त जनों को आहत पहुंची है तो माफी