Kangana Ranaut: कंगना ने दिया विवादित बयान, कहा-'भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति हो सकती थी'

एक्टर से नेता बनी कंगना रनौत अपने बयानों के लिए खूब सुर्खियां बटोरती हैं। अक्सर वे कुछ ऐसा कह जाती हैं कि चारों ओर उनकी चर्चा होने लगती है। एक बार फिर कंगना ने कुछ ऐसा कह दिया है कि खुद उनकी पार्टी ने ही उनसे किनारा कर लिया है।

Kangana Ranaut: कंगना ने दिया विवादित बयान, कहा-'भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति हो सकती थी'

Kangana Ranaut:एक्टर से नेता बनी कंगना रनौत अपने बयानों के लिए खूब सुर्खियां बटोरती हैं। अक्सर वे कुछ ऐसा कह जाती हैं कि चारों ओर उनकी चर्चा होने लगती है। एक बार फिर कंगना ने कुछ ऐसा कह दिया है कि खुद उनकी पार्टी ने ही उनसे किनारा कर लिया है। कंगना के खिलाफ कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत भी खूब बरस रही हैं। 

'भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति हो सकती थी'

बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व कमजोर होता तो भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति हो सकती थी। सभी ने देखा कि किसान आंदोलन के दौरान क्या हुआ। प्रदर्शन के नाम पर हिंसा फैलाई गई।। वहां रेप हो रहे थे, लोगों को मारकर लटकाया जा रहा था। इतना ही नहीं कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले पर भी कंगना ने बयान दिया।कंगना ने कहा कि जब बिल को वापस लिया गया तो सभी उपद्रवी चौंक गए, क्योंकि उनकी प्लानिंग तो बहुत लंबी थी। 

कांग्रेस ने साधा बयान पर निशाना

विपक्षी दल कांग्रेस ने कंगना के इस बयान पर निशाना साधा है। पंजाब के कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राज कुमार वेरका ने कंगना रनौत के खिलाफ FIR दर्ज करने और एनएसए के तहत एक्शन लेने की मांग की है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि कंगना ने पंजाब और किसानों को बदनाम किया है। ऐसे में उन्हें डिब्रूगढ़ जेल भेजा जाना चाहिए। वेरका ने कहा कि आए दिन कंगना पंजाब के नेताओं और किसानों पर सवाल उठाती हैं।उनपर एक्शन लिया जाना चाहिए।

बीजेपी ने कंगना के बयान से किया किनारा

कंगना के इस बयान पर बीजेपी नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल  ने रिएक्शन दिया है। हरजीत सिंह ग्रेवाल ने इसे कंगना का निजी बयान बताया है।।उन्होंने कहा, 'किसानों पर बोलना कंगना का विभाग नहीं है। यह कंगना का निजी बयान है। PM मोदी और भाजपा किसान हितैषी हैं। कंगना को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए। उन्हें ऐसे बयानों से दूरी बनानी चाहिए। रिपोर्ट्स की माने तो , बीजेपी नेताओं ने कंगना के इस बयान के खिलाफ शीर्ष नेतृत्व से शिकायत भी की है।

कंगना रनौत पर फूटा सुप्रिया श्रीनेत का गुस्सा

कांग्रेस पार्टी की नेता और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinet) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के इस बयान पर आपत्ति जताई है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि, "भाजपा सांसद कंगना का लेटेस्ट बयान है कि  “किसान आंदोलन में लंबी प्लानिंग थी, बांग्लादेश जैसी, और इसके पीछे चीन अमेरिका जैसी विदेशी शक्तियों काम कर रहीं हैं।” क्या BJP और सरकार भी यह मानती है कि अमेरिका और चीन हमारे देश के अंदर अस्थिरता कर रहे है?"किसानों को BJP नेताओं ने बहुत अपशब्द बोले हैं, अब उनकी सांसद अन्नदाताओं को हत्यारे और बलात्कारी भी बोल रहीं हैं। इसका जवाब हम नहीं, बस कुछ दिनों में हरियाणा देगा।

किसान आंदोलन पर  बयान की वजह से थप्पड़

इससे पहले किसान आंदोलन पर अपने बयान के कारण कंगना रनौत को थप्पड़ भी जड़ दिया गया था। सीआरपीएफ की महिला जवान ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ा था। महिला जवान ने कहा कि वो कंगना के किसान आंदोलन पर दिए गए बयान से नाराज थी।