PM Modi In Parliament Canteen:पीएम ने 8 MP संग पार्लियामेंट में किया लंच, कहा- मैं भी आम इंसान हूं।
पीएम मोदी आज संसद की कैंटीन में लंच करने पहुंचे थे, इस दौरान पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन के साथ कई अन्य सांसद भी मौजूद थे। शुक्रवार दोपहर 2 बजे पीएम मोदी ने कुछ सांसदों संग संसद की कैंटीन में गये और उनके साथ लंच किया।
PM Modi In Parliament Canteen: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद की कैंटीन में लंच करने पहुंचे थे, इस दौरान पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन के साथ कई अन्य सांसद भी मौजूद थे। शुक्रवार दोपहर 2 बजे पीएम मोदी ने कुछ सांसदों से कहा कि मैं आज आप सभी को पनिशमेंट देने वाला हूं और ये कहते हुए मौजूद सभी सांसदों को संसद की कैंटीन में ले गये और सांसदों के साथ लंच किया| कैंटीन में पीएम मोदी ने खिचड़ी, तिल के लड्डू सहित दाल-चावल खाना खाया और सांसदों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की।
पीएम के साथ ये सांसद रहे मौजूद
पीएम मोदी के साथ शुक्रवार को संसद भवन की कैंटिन में जाने वाले सांसदों में शोभा करांदजले, संबित पात्रा, प्रेमचंद्रन, हिना गावित, जामयांग, रीतेश पाण्डेय के साथ-साथ कई और सांसद रहे थे। एक एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़ PMO से इन सांसदों को कॉल आई थी, किसी को कोई जानकारी नहीं थी कि PM ने क्यों बुलाया है, जब सभी सांसद प्रधानमंत्री मोदी के पास गए, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ''चलिए आज मैं आपको एक सजा सुनाता हूं।'' फिर प्रधानमंत्री सभी को अपने साथ संसद की कैंटीन लेकर गए और लंच किया। इस लंच की खास बात यह रही की पार्टी लाइन से हटकर और देश के विभिन्न हिस्सों और विपक्षी दलों के सांसद शामिल हुए।
पीएम ने सांसदों से कही ये बात
लंच के दौरान पीएम ने सांसदों से बातचीत करते हुए कहा, मैं भी एक आम इंसान हूं। हमेशा एक पीएम की तरह नहीं रहता हूं। मैं भी लोगों से बात करता हूं और आज मेरा मन हुआ आप लोगों के साथ चर्चा करूं और खाना खाऊं। इसी वजह से आप लोगों को बुला लिया।"