Modi government: मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, महंगाई भत्ते में 3% की बढोतरी
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढोतरी करने का ऐलान कर दिया है।
Modi government: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Modi government) ने दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 3 प्रतिशत की बढोतरी करने का ऐलान कर दिया है। इस इजाफे के बाद महंगाई भत्ता बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया है। इससे पहले इसी साल मार्च में महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जा चुकी है।
53 प्रतिशत हुआ कर्मचारियों का महंगाई भत्ता
केंद्रीय कर्मचारियों को मौजूदा समय में 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक दिवाली से पहले ही केंद्र सरकार ने इसमें 3 फीसदी का इजाफा करके उन्हें बड़ा तोहफा दे दिया है। महंगाई भत्ते में ये 3 फीसदी बढ़ोतरी का लाभ 1 जुलाई 2024 से मिलेगा। इसी के साथ केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) की दिवाली (Diwali) और भी रोशन हो गई है, क्योंकि उनकी सैलरी में बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा।
साल 2024 में दो बार महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोतरी
बता दें कि केंद्र सरकार (Central government) आमतौर पर जनवरी और जुलाई में कर्मचारियों के डीए में संशोधन करती है। इससे पहले बीते 24 मार्च 2024 को केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी की थी। इस इजाफे के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 46% से बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया था। इस ताजा इजाफे के बाद ये बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया है।
केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा 3 महीने का एरियर
महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत के इजाफे के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों को तीन महीने का एरियर भी मिलेगा। कर्मचारियों को मिलने वाली अक्टूबर की सैलरी में जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने का एरियर भी जुड़कर मिलेगा। यानी दिवाली के मौके पर उनके हाथ में बड़ी रकम आएगी।