Yudhra Review:कैसी है सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘युधरा’, फिल्म की कहानी से लेकर म्यूजिक कैसी लगी आपको?

फिल्म ‘युधरा’ 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ मालविका मोहनन नजर आ रही हैं। फिल्म में सिद्धांत का रोल काफी अग्रेसिव दिखाया गया है। उन्हें देखकर आपको ‘एनिमल’ के रणबीर कपूर की याद आ जाएगी।

Yudhra Review:कैसी है सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘युधरा’, फिल्म की कहानी से लेकर म्यूजिक कैसी लगी आपको?

Yudhra Review: फिल्म ‘युधरा’ 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ मालविका मोहनन नजर आ रही हैं। फिल्म में सिद्धांत का रोल काफी अग्रेसिव दिखाया गया है। उन्हें देखकर आपको ‘एनिमल’ के रणबीर कपूर की याद आ जाएगी। वहीं, इस फिल्म में राघव जुयाल और सिद्धांत चतुर्वेदी अलग लेवल का एक्शन करते नजर आ रहे हैं।

कहानी:- 

इस फिल्म की कहानी एक ऐसे इंसान की है, जो बचपन से बहुत ही गुस्सैल स्वभाव का है जिसका नाम युध्रा राठौड़ है। दरअसल, युध्रा बदले की आग में जल रहा है, क्योंकि ड्रग्स माफिया वालों ने उसके मां-बाप की बीच रास्ते में हत्या कर दी थी। हालांकि फिल्म की कहानी थोड़ी कमजोर है, क्योंकि जब आप फिल्म देखेंगे तो आप आराम से ये समझ जाएंगे कि आगे क्या होने वाला है। वैसे फिल्म में सिद्धार्थ का काम आपको बेहद पसंद आने वाला है और साथ ही मालविका मोहनन की भी, जिसमें उन्होंने निखत सिद्दीकी नाम की एक लड़की का किरदार निभाया है। अगर एक्टिंग की बात करें तो फिल्म में राघव जुयाल का किरदार भी आपको पसंद आएगा, जिसमें उन्होंने शफीक नाम के शख्स का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी भले ही कमजोर हो लेकिन सिद्धार्थ, राघव  और मालविका ने अपनी शानदार एक्टिंग से फिल्म में जान डाल दी है। 

एक्टिंग:-

फिल्म में अगर हीरो एक्शन वाला है तो उसके मुकाबले विलेन भी एक्शन में मास्टर होना चाहिए। सिद्धांत चतुर्वेदी ने जहां शानदार एक्शन सीन परफॉर्म किये हैं वहीँ राघव जुयाल ने भी फिल्म के नायक को जबरदस्त टक्कर दी है। दोनों ने एक्टिंग के साथ-साथ डायलाग डिलीवरी भी कमाल की पेश की। दोनों कहीं भी उनीस-इक्कीस नहीं बल्कि इक्कीस ही नज़र आये। वहीं, राज अर्जुन ने भी शानदार एक्टिंग किया है वे राघव जुयाल के पिता बने हैं और ड्रग सिंडिकेट के मुखिया हैं। निखत की भूमिका में मालविका मोहनन काफी सुन्दर लगी और उन्होंने शानदार एक्टिंग की है। फिल्म में अन्य कलाकारों ने भी अपने शानदार एक्टिंग से फिल्म को पूरी तरह सपोर्ट किया हैं।  

डायरेक्शन:- 

श्रीदेवी स्टारर फिल्‍म मॉम की डायरेक्शन कर चुके रवि उध्‍यावर ने अब विशुद्ध एक्‍शन फिल्‍म युध्रा बनाई है। एक बेहतरीन कहानी को उन्होंने बखूबी पर्दे पर उतारा है। उन्होंने कलाकारों के सिलेक्शन से लेकर उनसे बेहतरीन एक्टिंग कर वाने तक पर शानदार काम किया है। फिल्म का जॉनर एक्शन है और इसे उन्होंने फिल्म के अंत तक पकड़कर रखा है। एक्शन फिल्में देखने वालों को ये फिल्म निराश नहीं करेगी क्योंकि फिल्म में एक्शन नेक्स्ट लेवल का है। एडिटिंग भी काफी सटीक हैं और कोई भी सीन ऐसा नहीं कि दर्शक सीट से इधर उधर जा पाए।

म्यूजिक:-

फिल्म के गीत जावेद अखतर ने लिखे हैं और संगीत दिया है शंकर एहसान लॉय ने। जैज़ धामी और सोन्ना रेले द्वारा गया गीत 'सोहनी लगदी' के बोल काफी अच्छे हैं। विशाल मिश्रा और प्रतिभा सिंह वघेल द्वारा गया गाना 'साथिया' भी चार्टबस्टर पर धूम मचा रहा है। केली ड्रेमा, विशाल डडलानी और अर्श मोहम्मद द्वारा गया गीत 'हट जा बाज़ू ' के बोल और संगीत भी काफी अच्छे हैं। फिल्म के एक्शन को इसके बैकग्राउंड म्यूजिक ने अच्छी तरह सपोर्ट किया है।

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि ये फिल्म एक बेहतरीन एक्शन मूवी है जो एक्शन और ड्रामा देखने वालों को पूरी तरह पसंद आएगी और इसे पूरी फैमिली के साथ जाकर देखा जा सकता है। हालांकि फिल्म में एक्शन मेन है लेकिन फिल्म में मेलोडी, ड्रामा, रोमांस आदि सब कुछ है और एंटरटेनमेंट से भरपूर एक पैसा वसूल फिल्म है ।