UP Monsoon News: यूपी के 20 शहरों में 2 दिन से हो रही बारिश, गोरखपुर में टूटा 95 साल का रिकार्ड

लखनऊ समेत यूपी के 20 शहरों में बीते 2 दिन से लगातार बारिश हो रही है। इस दौरान बारिश ने गोरखपुर में 95 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है।

UP Monsoon News: यूपी के 20 शहरों में 2 दिन से हो रही बारिश, गोरखपुर में टूटा 95 साल का रिकार्ड

UP Monsoon News: लखनऊ (Lucknow) समेत यूपी के 20 शहरों में बीते 2 दिन से लगातार बारिश हो रही है। इस दौरान बारिश ने गोरखपुर (gorakhpur) में 95 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। यहां बीते 24 घंटे में 153 मिमी बारिश हुई। इससे पहले 1930 में गोरखपुर में 24 घंटे में इतनी बारिश हुई थी। इस बीच महाराजगंज (Maharajganj) में भी तेज बारिश के कारण पुलिस चौकी डूब गई है। यहां घरों में 3 फीट तक पानी भर गया। यहां सैकड़ों बीघा फसलें बारिश से बर्बाद हो गई हैं। 

वाराणसी में बिजली गिरने से 1 महिला की मौत 

वहीं, सुल्तानपुर (Sultanpur) में बारिश से बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं। यहा एक हजार से ज्यादा घरों में बारिश का पानी भर गया। वहीं वाराणसी (Varanasi) में बिजली गिरने से 1 महिला की मौत हो गई है। 

बिहार के 12 जिलों में बाढ़ जैसे हालात 

दूसरी तरफ, नेपाल (Nepal) में भारी बारिश का असर बिहार में देखने को मिल रहा है। यहां 12 जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। जिससे 1 लाख 41 हजार से ज्यादा की आबादी प्रभावित हैं। इस दौरान 1200 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। वहीं बिहार (Bihar) में बिजली गिरने से 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हुई है। मौसम विभाग (meteorological department) ने आज 13 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।