Dhiraj Sahu News: धीरज साहू ने 350 करोड़ से झाड़ा पल्ला, कहा मेरा नहीं परिवार का है पैसा

बता दें कि धीरज साहू और उनके करीबियों के ठिकानों पर 6 दिसंबर से इनकम टैक्स की छापेमारी शुरू हुई थी जो 15 दिसंबर को खत्म हुई।

Dhiraj Sahu News: धीरज साहू ने 350 करोड़ से झाड़ा पल्ला, कहा मेरा नहीं परिवार का है पैसा

Dhiraj Sahu News: झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज साहू (Congress MP Dhiraj Sahu) के 10 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Raid at Dhiraj Sahu's House) की छापेमारी में मिले 350 करोड़ पर राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) की पहली प्रतिक्रया सामने आई है। 

धीरज साहू की प्रतिक्रिया

छापेमारी के 10 दिन बाद धीरज साहू (Dhiraj Sahu) ने कल शुक्रवार 15 दिसंबर को 350 करोड़ पर पहली बार बात करते हुए कहा कि ये सारा पैसा उनका नहीं है, बल्कि उनके परिवार और फर्म का है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि इस पैसे का कांग्रेस या किसी और पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। और वो हर चीज का हिसाब देंगे।

350 करोड़ हुए थे बरामद

फिलहाल बरामद नोटों को बोलांगीर और संबलपुर स्थित स्टेट बैंक (State Bank of India) में जमा करा दिया गया है। बता दें कि धीरज साहू और उनके करीबियों के ठिकानों पर 6 दिसंबर से इनकम टैक्स की छापेमारी (Income Tax Raid) शुरू हुई थी जो 15 दिसंबर को खत्म हुई। 10 दिनों तक चली इस छापेमारी में धीरज के झारखंड (Jharkhand), ओडिशा (Odisha) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) स्थित ठिकानों पर 350 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश बरामद हुआ है।