IIFA Awards 2024: अबु धाबी में लगा इंडियन सितारों का जमावड़ा, आईफा अवॉर्ड में शाहरुख खान ने की मैजिकल एंट्री
अबु धाबी में इस वक्त इंडियन सितारों का जमावड़ा लगा हुआ। बॉलिवुड से लेकर साउथ सिनेमा के ज्यादातर स्टार आईफा अवॉर्ड 2024 के शानदार इवेंट में शामिल होने के लिए, अरब के इस खूबसूरत शहर में नजर आए।
IIFA Awards 2024: अबु धाबी में इस वक्त इंडियन सितारों का जमावड़ा लगा हुआ। बॉलिवुड से लेकर साउथ सिनेमा के ज्यादातर स्टार आईफा अवॉर्ड 2024 (IIFA Awards 2024) के शानदार इवेंट में शामिल होने के लिए, अरब के इस खूबसूरत शहर में नजर आए। इस इवेंट में जहां रेखा, विकी कौशल (Vicky Kaushal), अनन्या पांडे (Ananya Pandey), कृति सेनन (Kriti Sanon) सेमत कई बड़े स्टार्स ने धुआंधार परफॉर्मेंस दी तो वहीं, कई और स्टार्स को उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया गया।
आईफा अवार्ड के मंच पर नए लुक में नज़र आए किंग खान
आईफा अवॉर्ड के इस बड़े इवेंट की शुरुआत बॉलीवुड के किंग, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की मैजिकल एंट्री से हुई। बाहें फैलाकर शाहरुख खान आइफा 2024 के स्टेज पर अपने न्यू लुक के साथ नजर आए। बॉलीवुड के रोमांस किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने आईफा अवार्ड को होस्ट किया। इस बीच विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने बड़े ही फनी अंदाज में किंग खान का साथ दिया और दोनों ने मिलकर खूब समां बांधा। हर कोई उनके परफॉर्मेंस, कॉमिक टाइमिंग और डाउन-टू-अर्थ परसनैलिटी पर फिदा हो गया। शाहरुख खान हिंदी सिनेमा में वो नाम है जो बॉलीवुड को 1100 करोड़ की फिल्में दे चुके हैं। उन्होंने ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों के जरिए अपना एक अलग ही मकाम बनाया है। शानदार एक्टिंग के साथ ही शाहरुख खान अपनी हाजिर जवाबी से हर बार सभी का दिल जीत लेते हैं।
किंग खान ने बताई हॉलीवुड फिल्में ना करने की वजह
आईफा अवार्ड के मंच से शाहरुख ने बताया कि वो हॉलीवुड (Hollywood) की फिल्में क्यों नहीं करना चाहते हैं। किंग खान ने कहा कि वह हॉलीवुड की फिल्में इसलिए नहीं करते हैं, क्योंकि वह अपने आपको आउटसाइडर मानते हैं। इस मौके पर शाहरुख ने मजाक करते हुए कहा कि मैं बाकी नेपो किड्स की तरह नहीं हूं, मैं खुद को आउटसाइडर मानता हूं। इस बीच शाहरुख ने विकी को इंडस्ट्री का बच्चा भी कहा। इसके बाद दोनों ने एक साथ बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस भी दी।
जवान के लिए शाहरुख खान को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड
इतना ही नहीं शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। उन्हें जवान मूवी के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला। वहीं बेस्ट फिल्म एक्ट्रेस का अवॉर्ड रानी मुखर्जी को मिला। उनको ये अवार्ड मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे (Mrs Chatterjee vs Norway) फिल्म में बेहतरीन अदाकारी के लिए दिया गया। एनिमल को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला है। इसी फिल्म को लेकर बेस्ट परफॉर्मेंस इन नेगेटिव रोल के लिए बॉबी देओल (bobby deol) को सम्मानित किया गया। वहीं 12वीं फेल (12th failed) फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) को मिला।
जेलर को मिला बेस्ट फिल्म का अवार्ड
इस बीच साउथ सिनेमा भी पीछे नहीं रहा। ऐश्वर्या राय और मणि रत्नम की पोन्नियिन सेल्वन छाई रही। इस फिल्म को पांच अवार्ड मिले... लेकिन रजनीकांत की जेलर भी पीछे नहीं रही। जेलर को तमिल में बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला। साउथ में अवॉर्ड्स को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में अलग अलग कैटेगरी में सेलेब्स को सम्मानित किया गया।