Paris Olympic Update:ओलंपिक जैवलिन थ्रो के फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, रेसलर विनेश फोगाट भी क्वार्टर फाइनल में

पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने क्वालिफाइंग राउंड में कमाल का प्रदर्शन करते हुए जेवलिन थ्रो के फाइनल में जगह बना ली है। नीरज चोपड़ा ने 89.34 मीटर दूर जेवलिन फेंक फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। 8 अगस्त को नीरज चोपड़ा फाइनल राउंड के लिए मुकाबला करेंगें।

Paris Olympic Update:ओलंपिक जैवलिन थ्रो के फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, रेसलर विनेश फोगाट भी क्वार्टर फाइनल में

Paris Olympic Update:पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने क्वालिफाइंग राउंड में कमाल का प्रदर्शन करते हुए जेवलिन थ्रो के फाइनल में (In the final of javelin throw) जगह बना ली है। नीरज चोपड़ा ने 89.34 मीटर दूर जेवलिन फेंक फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। 8 अगस्त को नीरज चोपड़ा फाइनल राउंड के लिए मुकाबला करेंगें। 2020 में टोक्यो ओलंपिक में नीरज (Neeraj in Tokyo Olympics in 2020) ने गोल्ड मेडल  जीतकर देश का नाम रौशन किया था। बता दें  कि नीरज के प्रतिद्वंद्वी ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.63 मीटर और पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 86.59 मीटर का थ्रो फेंककर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया।

विनेश फोगाट 50kg के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

वहीं भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट (Female wrestler Vinesh Phogat) भी 50kg के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान की ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी को 3-2 से हराया है बता दें कि सुसाकी चार बार की वर्ल्ड चैंपियन हैं और टोक्यो ओलिंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट हैं।

टेबल टेनिस में चीन से हारी पुरुष टीम

वहीं टेबल टेनिस में भारतीय मेंस टीम को चीन के हाथों 3-0 से हार मिली। पहले मैच में युगल के मुकाबले में एमए लॉन्ग और चुकिन वांग की जोड़ी ने भारत की हरमीत देसाई और मानव ठक्कर की जोड़ी को 11-2, 11-3, 11-7 से हराया। इसके बाद दूसरे मैच में अचंता शरत कमल को चीन के जेनडॉन्ग फैन ने 9-11, 11-7, 11-7, 11-5 से हरा दिया। तीसरे मैच में चुकिन वैंग ने मानव ठक्कर को 11-9, 11-6, 11-9 से हरा दिया।

यह भी पढ़ें-  Indian Hockey Team: ब्रिटेन को हराकर भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची, भारत ने पेनल्टी शूटआउट में किये 4 गोल

Paris Olympics 2024 : सेमीफाइनल से पहले भारतीय हॉकी टीम को लगा झटका, अमित रोहिदास पर एक मैच का बैन