Rakesh Tikait: राकेश टिकैट ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा- राम के नाम पर भाजपा कब्जा
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैट प्रयागराज में आयोजित माघ मेला शिविर में शामिल हुए। इस मौके पर राकेश टिकैट ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर बात की।
Rakesh Tikait: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैट (Rakesh Tikat, national spokesperson of Bharatiya Kisan Union) प्रयागराज (Prayagraj) में आयोजित माघ मेला शिविर (Magh Mela Camp) में शामिल हुए। इस मौके पर राकेश टिकैट ने केंद्र सरकार (Central government)और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Temple) की प्राण प्रतिष्ठा पर बात की।
प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण पर बोले टिकैट
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैट ने कहा कि, राम मंदिर तो सबका है, लेकिन राम के नाम पर कब्जा केवल बीजेपी का है। उन्होंने कहा कि किसानों के हल हों या खेत और घर, भगवान राम सब जगह है। राकेश टिकैट ने रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण ना मिलने पर भी बात की। उन्होंने कहा कि अगर भगवान के कार्यक्रम में उन्हें ससम्मान बुलाया जाता तो वो जरूर जाते। केवल जाते ही नहीं, बल्कि अपने साथ कम से कम एक लाख रामभक्तों को कार्यक्रम में ले जाते।
राम नाम पर BJP का कब्जा
साथ ही उन्होंने कहा, राम के नाम पर तो केवल भाजपा ने अपना कब्जा कर रखा है। उन्होंने आगे कहा कि वो 22 दिसंबर को अयोध्या में दर्शन के लिए गए थे और आगे भी जाएंगे, लेकिन 22 जनवरी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। इसके अलावा राकेश टिकैट ने परेड ग्राउंड मैदान में लगे शिविर में यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह के साथ पदाधिकारियों से बात की। इस दौरान उनकी समस्याओं और संगठन को मजबूत करने पर चर्चा हुई।