Saturn's Sade Sati: अगले दस साल तक रहेगी इन राशियों पर शनि की साढ़े साती, जानिए इसके प्रभाव से बचने के उपाय
‘शनि की साढ़े साती’ ये तो आप सभी ने सुना ही होगा और लोग आमतौर पर शनि की साढ़े साती का नाम सुनते ही परेशान हो जाते हैं क्योंकि जिन राशियों पर शनि की साढ़े साती चलती है, उन्हें न सिर्फ करियर, बिजनेस में नुकसान उठाना पड़ता है बल्कि उनकी लव लाइफ में भी बहुत-सी परेशानियां आ जाती हैं।
Saturn's Sade Sati: ‘शनि की साढ़े साती’ ये तो आप सभी ने सुना ही होगा और लोग आमतौर पर शनि की साढ़े साती का नाम सुनते ही परेशान हो जाते हैं क्योंकि जिन राशियों पर शनि की साढ़े साती चलती है, उन्हें न सिर्फ करियर, बिजनेस में नुकसान उठाना पड़ता है बल्कि उनकी लव लाइफ में भी बहुत-सी परेशानियां आ जाती हैं। वर्तमान में शनि कुंभ, मकर और मीन राशियों में मौजूद हैं। शनि की साढ़े साती के प्रभाव से बचने के लिए और शनिदेव को शांत करने के लिए कुछ उपाय हैं। जिनके बारे में आज हम आपको बताएंगे।
10 साल तक इन राशियों पर रहेगा साढ़े साती का प्रभाव
अभी शनि कुंभ राशि (saturn aquarius) में हैं। ऐसे में वैदिक ज्योतिष शास्त्र (vedic astrology) के मुताबिक मीन राशि वालों पर शनि की साढ़े साती (Saturn's Sade Sati) का पहला चरण जारी है और इन्हें 08 अगस्त 2029 को साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी। कुंभ राशि (Aquarius) पर साढे़ साती का दूसरा चरण जारी है इन्हें 3 जून 2027 तक साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी। वहीं, मकर राशि वालों पर शनि की साढ़े साती का तीसरा और अंतिम चरण चल रहा और इस राशि वालों को 29 मार्च 2025 तक साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी।
मार्च 2025 में शनि करेंगे राशियों में परिवर्तन
शनि एक राशि में करीब ढाई वर्षों तक रहते हैं फिर इसके बाद अगली राशि में जाते हैं। मार्च 2025 में शनि राशि में परिवर्तन करेंगे। ऐसे में मेष राशि के वालों पर शनि की साढ़े साती शुरू हो जाएगी। मेष राशि वालों पर साढ़े साती 03 जुलाई 2024 तक रहेगी फिर इसके बाद ही इनको मुक्ति मिलेगी। साल 2027 से वृषभ राशि वालों पर साढ़े साती का पहला चरण आरंभ होगा जो 2034 में खत्म होगा। इसके अलावा मिथुन राशि पर साढे़ साती 08 अगस्त 2029 से शुरू हो और साल 2036 तक चलेगी। कर्क राशि वालों पर साढ़े साती 31 मई 2032 से शुरू होगी और 22 अक्टूबर 2038 में खत्म होगी। इस तरह के आने वाले 10 से 15 वर्षों में कुंभ, मीन, मेष, वृषभ, मिथुन और कर्क राशि वालों पर शनि की साढ़े साती रहेगी।
शनि की साढ़े साती के प्रभाव से बचने के उपाय
रोजाना खासकर शनिवार के दिन शनि बीज मंत्र ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः का जाप करें। इससे शनि की साढ़े साती के नकारात्मक प्रभावों में कमी आती है।
शनिवार के दिन शनिदेव के मंदिर में जाकर शनिदेव को सरसों का तेल और काले तिल अर्पित करें।
शनिवार के दिन शनि चालीसा का पाठ करें। साथ ही शनिवार के दिन 21 बार शनि स्त्रोत का पाठ करें ऐसा करने से आपको शनि की साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी।
आप कभी भी किसी श्रमिक, गरीब, जीव-जंतु या असहाय व्यक्ति को प्रताड़ित न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो, इससे शनि की साढ़े साती और भी प्रबल हो जाती है।
साढ़े साती के प्रभावों में कम करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें और महादेव की आराधना करें।