Atishi News: सीएम बनने से नाखुश हैं आतिशी, प्रेस कांफ्रेंस में कही ये बात

अब दिल्ली की कमान दिल्ली सरकार में 14 विभाग संभालने वाली आतिशी के हाथों में होगी। दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव तक आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री का पद संभालेंगी। 

Atishi News: सीएम बनने से नाखुश हैं आतिशी, प्रेस कांफ्रेंस में कही ये बात

Atishi News: सीएम अरविंद केजरीवाल के ऐलान के बाद से दिल्ली में सियासी घमासान मचा हुआ है। 15 सितंबर को केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही और आज शाम वे अपना पद त्याग देंगे। इससे पहले सीएम केजरीवाल ने अपने विधायकों के साथ मीटिंग करते हुए नए सीएम के नाम के नाम का ऐलान कर दिया है। अब दिल्ली की कमान दिल्ली सरकार में 14 विभाग संभालने वाली आतिशी के हाथों में होगी। दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव तक आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री का पद संभालेंगी।  

विधायक दल की बैठक में फैसला

केजरीवाल के इस्तीफे के पहले विधायक दल की बैठक की गई। ये बैठक सीएम आवास पर हुई। बैठक में मनीष सिसोदिया, राघव चड्ढा, आतिशी समेत आम आदमी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए। सभी विधायकों के बीच संभावित नामों पर चर्चा की गई और सभी ने आतिशी के नाम पर मुहर लगा दी। 

सीएम बनने के फैसले के बाद आतिशी का बयान

आप नेता आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी। अब वे केजरीवाल की जगह मुख्यमंत्री का बद संभालेंगी। राजधानी की कमान मिलने के बाद आतिशी का पहला बयान सामने आया है।. आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मुझ पर भरोसा किया है। मेरे नेता और गुरु केजरीवाल का जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद। आज जितना सुख है उतना ही ज्यादा मुझे दुख भी हो रहा है। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “सीएम पद के लिए मुझे कोई बधाई न दे. कोई माला न पहनाए. आज बहुत ही दुख की घड़ी है. मैं चुनाव तक ही सीएम रहूंगी. केजरीवाल ने त्याग का नया उदाहरण पेश किया है. फिर से केजरीवाल को सीएम बनाना है.”

जनादेश अरविंद केजरीवाल के लिए था- सौरभ भारद्धाज 

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्धाज ने नए मुख्यमंत्री को लेकर बयान दिया है। सौरभ ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सीएम की कुर्सी पर कौन बैठता है क्योंकि जनादेश अरविंद केजरीवाल के लिए था। जब जनता दोबारा कहेगी तो केजरीवाल सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे।

बीजेपी ने आतिशी को कहा 'पपेट सीएम'

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने की बात सामने आने के बाद से लगातार BJP आप पर निशाना साध रही है। आज सीएम के नाम का ऐलान होने के बाद भी BJP का रिएक्शन सामने आया है। BJP ने आतिशी को 'पपेट सीएम' कहा है। BJP का कहना है कि आतिशी सिर्फ कठपुतली की तरह काम करेंगी। साथ ही BJP ने इसे आप का सहानुभूति लेने का तरीका भी कहा है।