Maharashtra Assembly Elections: शिवसेना उद्धव गुट ने तीसरी लिस्ट की जारी, 5 उम्मीदवारों के नाम घोषित
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना उद्धव गुट ने शनिवार देर रात तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने पांच और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।
Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly elections) को लेकर शिवसेना उद्धव गुट (Shiv Sena Uddhav faction) ने शनिवार देर रात तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने पांच और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। शिवसेना उद्धव गुट (Shiv Sena Uddhav faction) ने वर्सोवा सीट (Versova Seat) से हारुन खान (Harun Khan) को, घाटकोपर (पश्चिम) से संजय भालेराव (Sanjay Bhalerao) को और विले पार्ले से संदीप नाइक (Sandeep Naik) को मैदान में उतारा है।
दहिसर सीट से विनोद घोसालकर को दिया टिकट
महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) की वर्सोवा और घाटकोपर पश्चिम सीट (Ghatkopar West Seat) पर कांग्रेस (Congress) और एनसीपी (SP) ने अपना दावा पेश किया था। वहीं, दहिसर सीट से शिवसेना (उद्धव गुट) नेता अभिषेक घोसालकर के पिता विनोद घोसालकर (Vinod Ghosalkar) को टिकट दिया गया है। पूर्व पार्षद अभिषेक घोसालकर (Former councilor Abhishek Ghosalkar) की 8 फरवरी, 2024 की रात गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। घटना के दौरान अभिषेक फेसबुक पर लाइव थे। वहीं हमला करने वाले आरोपी मॉरिस नरोन्हा ने खुद को 4 गोलियां मारकर आत्महत्या कर ली थी।
उद्धव ठाकरे दहिसर सीट से अभिषेक की पत्नी तेजस्विनी को चुनाव लड़ाना चाहते थे। वहीं अभिषेक के पिता और पूर्व विधायक विनोद घोसालकर भी इसी सीट से टिकट मांग रहे थे। इसी कारण इस सीट को होल्ड पर रखा गया था। इसके अलावा तीसरी लिस्ट में 5वां नाम भैरुलाल चौधरी जैन का है। उन्हें मलाबार हिल विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है।
महायुति में अब तक 223 प्रत्याशियों का किया ऐलान
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) की 288 सीटों में से महायुति में अब तक कुल 223 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है। बाकी बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर तीनों पार्टियों में बात फाइनल नहीं हो पा रही है।
दूसरी लिस्ट में 15 नामों का ऐलान
इससे पहले शनिवार सुबह शिवसेना (UBT) ने 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में शिवडी विधानसभा सीट (Shivadi assembly seat) से अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) को उम्मीदवार बनाया गया है। शिवडी सीट से लालबाग राजा मंडल के मानद सचिव सुधीर साल्वी (Sudhir Salvi) टिकट मांग रहे थे, लेकिन पार्टी ने उनके बजाए अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) को टिकट दिया है। शिंदे की बगावत के वक्त अनिल चौधरी ने ठाकरे परिवार का साथ दिया था। इसलिए पार्टी ने उन्हें ही टिकट दिया है।
अब तक 85 प्रत्याशियों का ऐलान
शिवसेना (उद्धव गुट) अब तक कुल 85 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुका है। महाविकास अघाड़ी के सीट शेयरिंग के तहत उद्धव गुट, एनसीपी शरद गुट (NCP Sharad faction) और कांग्रेस 85-85 सीटों पर लड़ेगी। हालांकि, शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena leader Sanjay Raut) ने 24 अक्टूबर को कहा था उनकी पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
शिवसेना (उद्धव गुट) ने 23 अक्टूबर को जारी की थी पहली लिस्ट
MVA में शिवसेना (उद्धव गुट) ने 23 अक्टूबर को पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में 65 नाम शामिल थे। उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे को वरली सीट से प्रत्याशी बनाया गया था। कोपरी पाचपखाडी से सीएम एकनाथ शिंदे के सामने केदार दिघे को टिकट दिया गया है।