Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में एनकाउंटर जारी, किश्तवाड़ में आतंकियों ने 2 विलेज गार्ड्स को मारा
जम्मू-कश्मीर के बारामूला के सोपोर क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गुरुवार (8 नवंबर) रात से मुठभेड़ जारी है।
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला (Baramulla) के सोपोर क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गुरुवार (8 नवंबर) रात से मुठभेड़ जारी है। यहां 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
गुरुवार रात भर हुई गोलीबारी
जानकारी के मुताबिक, सोपोर के पानीपुरा और सगीपोरा (Panipura and Sagipora) इलाके में गुरुवार रात भर गोलीबारी हुई। शुक्रवार (8 नवंबर) सुबह से सेना और आतंकियों के बीच फिर गोलीबारी शुरू हो गई।
2 विलेज डिफेंस गार्ड्स की हत्या
गुरुवार (8 नवंबर) को किश्तवाड़ (kishtwar) के अधवारी इलाके में आतंकवादियों ने 2 विलेज डिफेंस गार्ड्स की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, मुंजला धार जंगल में मवेशियों को चराने गए विलेज डिफेंस गार्डस (Village Defense Guards) का आतंकियों ने अपहरण कर करने के बाद उन्हें गोली मार दी। पुलिस ने मृतकों की पहचान ओहली-कुंतवाड़ा के विलेज डिफेंस गार्ड नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के रूप में की है। वहीं इस हमले के बाद सेना ने आतंकियों को ढूंढने का सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
कश्मीर टाइगर्स ने ली हमले की जिम्मेदारी
जानकारी के मुताबिक, विलेज गार्ड (Village Defense Guards) पर हमले और मर्डर की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के कश्मीर टाइगर्स ग्रुप ने ली है। कश्मीर टाइगर्स (Kashmir Tigers) ने सोशल मीडिया एक्स पर डिफेंस गार्ड के शवों की तस्वीरें पोस्ट की थी, जिसमें दोनों गार्डस के मुंह से खून बह रहा था। दोनों के आंखों में पट्टी भी बंधी थी। पोस्ट में लिखा- कश्मीर की आजादी तक यह जंग जारी रहेगी।
कश्मीर टाइगर्स का दावा- मुजाहिद्दीन का पीछा कर रहे थे डिफेंस गार्ड
कश्मीर टाइगर्स (Kashmir Tigers) ने एक्स में लिखा- दोनों विलेज डिफेंस गार्ड कश्मीर टाइगर्स के मुजाहिद्दीन का पीछा कर रहे थे। दोनों गार्ड को रंगे हाथों पकड़ लिया और उनकी हत्या कर दी। कश्मीर टाइगर्स (Kashmir Tigers) का रिकॉर्ड देख सकते हैं। हमने कभी किसी हिंदू को नहीं मारा है। हम इंडियन आर्मी के खिलाफ लड़ रहे हैं। ऐसा देखा जा रहा है कि कुछ लोग विलेज डिफेंस गार्ड जॉइन करके इंडियन आर्मी (Indian Army) का टूल बनना चाह रहे हैं। उन्हें आज की घटना से सबक लेना चाहिए।
मुख्यमंत्री उमर और फारूक अब्दुल्ला ने दुख जताया
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने एक्स पर कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Chief Minister Omar Abdullah) और NC के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने विलेज डिफेंस गार्ड की हत्या की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की बर्बर हिंसा की घटनाएं जम्मू-कश्मीर में शांति के लिए बाधा है।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने व्यक्त की संवेदनाएं
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने किश्तवाड़ हमले की निंदा करने के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है। मैं इस कायरता भरे हमले में शहीद हुए वीर सपूतों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। हम सभी आतंकवादी संगठनों को नष्ट करने और इस हमले का बदला लेने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।