Virat Kohli Birthday: विराट कोहली का आज जन्मदिन कोहली के ये 8 रिकॉर्ड तोड़ना असंभव!
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार प्लेयर विराट कोहली का आज जन्मदिन है।किंग कोहली 36 साल के हो गए हैं।कोहली को सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी खूब प्यार मिलता हैं।विराट कोहली के साथ तस्वीरें क्लिक करने के लिए फैंस अक्सर बेताब रहते हैं।
Virat Kohli Birthday: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार प्लेयर विराट कोहली का आज जन्मदिन है।किंग कोहली 36 साल के हो गए हैं।कोहली को सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी खूब प्यार मिलता हैं।विराट कोहली के साथ तस्वीरें क्लिक करने के लिए फैंस अक्सर बेताब रहते हैं। कोहली का भारतीय क्रिकेट जगत में जो रुतबा है, वह उनकी मेहनत के दम पर हैं।कोहली जितना क्रिकेट के मैदान पर आक्रामक अंदाज में बैटिंग करते हुए नजर आते हैं, उतना ही वह पर्सनल जिंदगी में शांत और मस्तमौला अंदाज में दिखते हैं।आज का दिन कोहली के लिए खास हैंक्योंकि आज विराट कोहली अपना जन्मदिन मना रहे हैं।विराट कोहली भारतीय क्रिकेट में एक ख़ास स्थान रखते हैं।विराट के खेल के चलते भारतीय क्रिकेट में जो पैनापन आया है वो पहले कभी नहीं था।दरअसल, विराट कोहली भारतीय टीम का बड़ा नाम है वह मौजूदा समय में कमाई के मामले में भी दुनिया के अमीर क्रिकेटर्स में से एक हैं। विराट कोहली को इसी वजह से सेलिब्रिटी से कम नहीं समझा जाता हैं।
विराट कोहली के पास बेशुमार पैसा
किंग कोहली की कुल संपत्ति करीब 1050 करोड़ रुपये के करीब हैं।कोहली भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं जोक्रिकेट में अभी सक्रिय हैं।विराट कोहली की कमाई का मुख्य जरिया क्रिकेट है। टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हुए कोहली को एक टेस्ट के लिए 15 लाख, वनडे के लिए 6 और टी20 के लिए 3 लाख रुपये मिलते
हालांकि 2024 टी20 विश्व कप में भारत के खिताब जीतने के बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट से कोहली को 7 करोड़ रुपये मिलते हैंजबकि आईपीएल में उनकी सैलरी 15 करोड़ से ज्यादा है।इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट से काफी तगड़ा पैसा कमाते हैं।कोहली को अक्सर अपने सोशल मीडिया पर ब्रांड एंडोर्समेंट करते हुए पोस्ट या वीडियो शेयर करते हुए देखा जाता है।कोहली के पाल मुंबई में एक आलीशान घर हैजिसकी कीमत कुल 34 करोड़ रुपये हैं।इसके अलावा दिल्ली के पास के गुरुग्राम में उनकी प्रॉपर्टी को करीब 100 करोड़ रुपये से अधिक की मानी जाती है।विराट कोहली ने कई कंपनियों में इन्वेस्टमेंट किया हुआ हैजहां से उन्हें शानदार रिटर्न मिलता रहता है। विराट मान्यवर, एमपीएल, पेप्सी, फिलिप्, फार्स्टट्रैक, बूस्ट, ऑडी, एमआरएफ, हीरो, Puma जैसे ब्रांड के विज्ञापनों से मोटा पैसा कमाते हैंजबकि इन्वेस्टमेंट की बात करें तो उन्होंने Blue Tribe, Chisel Fitness, Nueva, Sport Convo और Digit जैसी कंपनियों के शेयरों में निवेश किया हुआ है।कोहली बेहद ही लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं।उनके कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक कारें मौजूद हैं।रिपोर्ट के अनुसार, उनके पास Audi Q7।Audi RS5। Audi R8 LMX ।Land Rover Vogueहैं
विराट के ये रिकॉर्ड तोड़ना नामुमकिन!
विराट कोहली ने अपने क्रिकेट कैरियर में कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम किये हैं।हालाँकि बीते कुछ वक्त से कोहली अपने पुराने तेवरों में नहीं हैं लेकिन उनके रिकार्ड्स उनके टैलेंट कि गवाही देते हैं।क्रिकेट के मैदान पर उन्होंने कई ऐसी उपलब्धियां हासिल की है, जिसे तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा।कोहली के करियर में ऐसे कई रिकॉर्ड हैंजिन्हें तोड़ना नामुमकिन है।ODI में सबसे ज़्यादा शतक विराट कोहली के ही नाम है।कोहली ने वनडे इंटरनेश्नल क्रिकेट में 50वें शतक के साथ सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।इसके अलावा सबसे सफल टेस्ट कप्तान का भी तमगा कोहली के कधों पर ही है।कोहली ने भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी जगह बनाई हैजिन्होंने 68 मैचों में से 40 में जीत दर्ज की है।टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में सिर्फ़ तीन कप्तानों ने ही उनसे ज़्यादा जीत हासिल की है।इसके अलावा सबसे तेज 8000, 9000, 10000, 11000, 12000 और 13000 रन वनडे में बनाने वाले कोहली एकलौते खिलाड़ी हैं।कोहली को 21 बार प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का पुरस्कार मिला है और उनसे आगे फिलहाल कोई नहीं है।कोहली के नाम एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा शतक लगाने का भी नाम है।जिसमें श्रीलंका के खिलाफ़ उनके 10 वनडे शतक शामिल हैं।साल 2023 के विश्व कप में कोहली ने 765 रन बनाकर एक और रिकॉर्ड तोड़ दियाजो टूर्नामेंट के एक इवेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है।कोहली के शानदार करियर में एक अनूठी उपलब्धि यह है कि वह वनडे और टी20 विश्व कप दोनों में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।