Acharya Pramod Krishnam: पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर बोला हमला,कहा-कांग्रेस को 15सालों में बर्बाद कर दिया

पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम हमेशा अपने विवादित ब्यानों को लेकर सुर्खियों मे रहते है। आज संसद में राहुल गांधी  के विपक्ष के नेता चुने जाने पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने हमला बोला है। गाजियाबाद में उन्होंने बुधवार को कहा- कांग्रेस को बर्बाद करने में राहुल गांधी को 15 साल लगे हैं।

Acharya Pramod Krishnam: पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर बोला हमला,कहा-कांग्रेस को 15सालों में बर्बाद कर दिया

Acharya Pramod Krishnam: पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Former Congress leader Acharya Pramod Krishnam) हमेशा अपने विवादित ब्यानों को लेकर सुर्खियों मे रहते है। आज संसद में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के विपक्ष के नेता चुने जाने पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने हमला बोला है। गाजियाबाद में उन्होंने बुधवार को कहा- कांग्रेस को बर्बाद करने में राहुल गांधी को 15 साल लगे हैं। मुझे लगता है कि विपक्ष को निपटाने में पन्द्रह महीने भी नहीं लगेंगे। राहुल जी का नेतृत्व पूरे विपक्ष को मुबारक हो, बधाई।

कांग्रेस को 15 सालों में राहुल गांधी ने बर्बाद कर दिया - आचार्य प्रमोद

आज गाजियाबाद में अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा- 'मैं राहुल गांधी को बधाई देता हूं। मुझे पूरा यकीन है कि महात्मा गांधी के जिस सपने को पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और डॉक्टर मनमोहन सिंह पूरा नहीं कर पाए, उस सपने को राहुल गांधी बहुत जल्दी पूरा कर देंगे। कांग्रेस जैसी पुरानी पार्टी को 15 सालों में राहुल गांधी ने बरबाद कर दिया। जिस तरह 15 सालों में राहुल गांधी ने कांग्रेस की हालत कर दी है, इसी तरह मुझे लगता है कि 14-15 महीनों में ही पूरे विपक्ष को वो बरबाद कर देंगे। पूरे विपक्ष को राहुल गांधी के नेतृत्व मुबारक हो। राहुल गांधी को नई जिम्मेदारी मुबारक हो।'

संसद विचार विमर्श का एक केंद्र है, ऊधम मचाने का नही 

वहीं संसद में असद्दुीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के 'जय फिलिस्तीन' का नारा लगाने पर भी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तंज कसा है। उन्होंने कहा- "भारत की संसद कोई कबड्डी का मैदान नहीं है। न बैडमिंटन का कोर्ट। न बिलियर्ट की टेबल। ऊधम मचाने की जगह संसद नहीं है। संसद विचार विमर्श का एक केंद्र है। भारत के भविष्य को लेकर चिंतन करने का स्थान है। भारत को विश्वगुरु और विकसित राष्ट्र कैसे बनाया जाए, इसके लिए वहां चिंतन करने वालों की जरूरत है। संसद भारत की है, सांसद भारत का है। नारा विदेश का है। ये तो ठीक नहीं है। ये देश को बुरा लगा है। ये देश के खिलाफ है। उन्हें माफी मांगनी