Uma Bharti: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमलों पर विपक्ष चुप क्यों- उमा भारती

मध्य प्रदेश की भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर विपक्षी दलों की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया है।

Uma Bharti: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमलों पर विपक्ष चुप क्यों- उमा भारती

Uma Bharti: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की भाजपा नेता (BJP leader) और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Former Chief Minister Uma Bharti) ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर विपक्षी दलों की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया है। 

उमा भारती ने बांग्लादेश के हालातों पर जताई चिंता

बीजेपी (BJP) की फायरब्रांड नेता ने रविवार को बांग्लादेश के हालातों को लेकर एक्स पर लिखा- कई दिनों से बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं एवं अल्पसंख्यकों को लेकर बहुत चिंतित थी, कुछ बोल भी नहीं पा रही थी। अब जब खबर लगी है कि हिंदू समाज अपनी जान और अपनी इज्जत के लिए सड़कों पर उतर आया है, तब राहत मिली।

हम वहां के अल्पसंख्यकों के साथ हैं- उमा भारती

उमा भारती ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन्होंने लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सीटें कम हो जाने का आनंद उत्सव मनाया है, वे बांग्लादेश (Bangladesh) से सबक सीखें। हम वहां के सभी अल्पसंख्यकों के साथ हैं, लेकिन कांग्रेस और पूरा विपक्ष चुप क्यों है?

बांग्लादेश में हिंदुओं-अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले  

बता दें कि पिछले दिनों बांग्लादेश (Bangladesh) में हुए आंदोलन और उसके बाद प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना के इस्तीफे के बाद वहां हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं। इन घटनाओं से भारत चिंतित है। प्रभावितों की मदद के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

बीजेपी के कई नेताओं ने उठाया सवाल

बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Former Chief Minister Uma Bharti) के इस बयान से पहले भी पार्टी के कई नेता कांग्रेस और विपक्षी दलों के रवैये को लेकर लगातार सवाल कर रहे हैं। विपक्ष की ओर से बांग्लादेश के हालात पर स्पष्ट राय जाहिर न किए जाने पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वे विचलित करने वाली हैं।