Korean Beauty Skin: कोरियन गर्ल्स की तरह चाहते है ग्लासी स्कीन, पीएं ये हर्बल चाय

कोरियन महिलाओं की खूबसूरती का राज उनके ब्‍यूटी प्रोडक्ट्स में नहीं बल्‍कि उनकी चाय में छुपा हुआ है। कोरिया के लोग अपनी संस्‍कृति के साथ जुड़े हुए हैं। कोरियाई माहिलाएं अपने त्वचा की देखभाल के लिए प्राचीन पद्धति का प्रयोग करती है।

Korean Beauty Skin: कोरियन गर्ल्स की तरह चाहते है ग्लासी स्कीन, पीएं ये हर्बल चाय

Korean Beauty Skin: खूबसूरती की बात करें तो इसकी न ही कोई उम्र होती है ,न कोई रंग।  उम्र का हर पड़ाव खूबसूरत होता है और उसकी अपनी सुंदरता भी, लेकिन एक समय ऐसा भी आता है। जब चेहरे पर फाइन लाइन्स आने लगती हैं, ऐसे में कुछ सूपरफूड्स हैं जो एंटी एजिंग का काम करते हैं। जो आपकी खूबसूरती को बरकार रखनें मदद करते हैं। दुनिया में कोरियन महिलाओं की खूबसूरती की कोई मिसाल नहीं। कोरियन महिलाओं का चेहरा सीसे की तरह चमकता है।

कोरियन महिलाओं की खूबसूरती का राज उनके ब्‍यूटी प्रोडक्ट्स में नहीं बल्‍कि उनकी चाय में छुपा हुआ है। कोरिया के लोग अपनी संस्‍कृति के साथ जुड़े हुए हैं। कोरियाई माहिलाएं अपने त्वचा की देखभाल के लिए प्राचीन पद्धति का प्रयोग करती है। जिसमें सबसे पहले नाम आता है, जौ की चाय का जिसे हम बोरी चाय के नाम से भी जानते हैं, जो त्वचा को पोषण देने के साथ अच्छी सेहत के लिए भी काम आता हैं।

क्या हैं फायदे

जौ की चाय भुने हुए जौ के दानों से बनाई जाती है और इसका सेवन गर्म या ठंडे दोनों रूप में कर सकते हैं। इसमें एंटीऑक्सिडेंट होता है, जो  पाचन क्रिया को सुधारता है साथ ही तनाव को भी कम करता हैं और त्वचा का निखार बढ़ाता है।

बोरा चाय बनाने का तरीका

बोरी चाय बनाने के लिए सबसे पहले जौ के दानों को सूखे पैन में डालकर उन्हें धीमी आंच में 6-7 मिनट तक भून लें। उसके बाद एक बर्तन में पानी गरम कर लें। उसमें इन भूने हुए दानों और स्वाद अनुसार चीनी को डालें। इसे 5-10 मिनट तक पकने दें फिर बोरी चाय को केतली में छान लें। 

बेहतर पाचन

जौ की चाय पाचन संबंधित दिक्कतों को ठीक करने में बहुत ही उपयोगी है। इसके उपयोग से खराब पाचन के कारण होने वाली त्वचा की समस्याओं, जैसे मुंहासे और ब्रेकआउट से मुक्ती मिलती है।

एंटीऑक्सीडेंट

जौ की चाय में अधिक मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो रैडिकल्‍स से लड़ने में मदद करता है साथ ही आपकी त्वचा को ऑक्सीडेटिव तनाव से बचाता है, जिससे चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्‍स नहीं आती है और आप कोरियन लड़कियों की तरह यंग नजर आने लगेंगी।

चेहरे की चमक बढ़ाए

इस चाय में पानी की मात्रा अधिक होती है जो आपकी त्वचा को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखता है और नमी को बनाए रखता है, जिससे ड्रायनेस दूर हो जाता है साथ ही चेहरे पर चमक आती है ।

चेहरे की गंदगी को निकाले में मदत करता है

जौ की चाय पाचन को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करता है। जिससे चेहरे की गंदगी को निकाल जाती है साथ ही खून को साफ रहता है।