Vastu tips for gate: घर के मुख्य द्वार के पास रखें ये चीज, नहीं होगी धन की कमी
दरवाजे की सही दिशा का संबंध व्यक्ति के भाग्य से भी होता है। लेकिन वहीं, अगर घर के दरवाजे का दिशा गलत है तो व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जिससे व्यक्ति के खर्च भी बढ़ने लगते हैं।
Vastu tips for gate: सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व माना गया है। घर बनाते वक्त खिड़की, दरवाजे की दिशा किचन की दिशा, बेडरुम की दिशा हर दिशा का विशेष ध्यान रखा जाता है। माना जाता है कि दरवाजे की सही दिशा का संबंध व्यक्ति के भाग्य से भी होता है। लेकिन वहीं, अगर घर के दरवाजे का दिशा गलत है तो व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जिससे व्यक्ति के खर्च भी बढ़ने लगते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
घर बनवाते समय इस बात का ध्यान रखें कि घर के मुख्य द्वारा की दिशा सदैव पूर्व दिशा में होनी चाहिए, अगर आपके घर का मुख्य द्वार पूर्व दिशा में है तो इसे अच्छा माना जाता है। लेकिन अगर आपकी कुंडली में मंगल की स्थिति ठीक नहीं है तो पूर्व दिशा में दरवाजा होना आपके लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है। वहीं, अगर आपके घऱ का मुख्य द्वार पश्चिम दिशा में हो तो इसे धन आगमन का संकेत माना जाता है, लेकिन अगर कुंडली में बुध की स्थिति ठीक नहीं है, तो ऐसे में आपके जीवन में समस्या उत्पन्न हो सकती है।
हो सकती है परेशानी
घर बनवाते समय इस बात का ख्याल रखें कि घर में उत्तर दिशा की ओर दरवाजा है तो यह आपके लिए उन्नति के रास्ते खोलता है। लेकिन वहीं अगर दरवाजे के सामने ऊंची दीवार है, तो इसका आपको कोई लाभ नहीं मिलेगा। बल्कि इससे आपको धन संबंधी समस्या हो सकती है। ठीक उसी प्रकार दक्षिण दिशा में दरवाजा होना वास्तु की दृष्टि में शुभ नहीं माना जाता। अगर आपकी कुंडली में शनि और मंगल की स्थिति ठीक है, तो ऐसे में इस दिशा में दरवाजा होने से आपके जीवन में कई तरह के लाभ मिल सकते हैं।
मुख्य द्वार पर रखें ये चीजें
घर में सुख शांति और समपन्नता की चाह हर किसी को होती है तो अगर आप भी अपने घर में सुख समृद्धि चाहते है तो घर के प्रवेश द्वार पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्ति अवश्य लगायें। ऐसा करने से आपके घऱ में पॉजिटिविटी भी आती है।