Akbaruddin Owaisi:अकबरुद्दीन ओवैसी ने अपने भाषण की दिलाई याद, कहा-अभी 15 मिनट बाकी हैं’
अकबरुद्दीन ने कहा- "कैंपेनिंग का टाइम है 10 बजे, अभी 9:45 बजे हैं, अभी 15 मिनट बाकी हैं..."चुनावी सभा में आए लोगों से अकबरुद्दीन ने कहा, "अरे भाई 15 मिनट बाकी है, सब्र करिए, न वो मेरा पीछा छोड़ रही है, न मैं उसका पीछा छोड़ रहा हूं। चल रही है, मगर क्या गूंज है।"
Akbaruddin Owaisi:ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी अकसर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है वहीं आज वो एक बार फिर से अपने विवादित बातों को लेकर चर्चा में आ गए है। दरअसल ओवैसी मंगलवार को संभाजीनगर (औरंगाबाद) में चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस दौरान अकबरुद्दीन ने कुछ ऐसा कहा जिसने हंगामा खड़ा कर दिया।
अकबरुद्दीन ने कही ये बात
अकबरुद्दीन ने कहा- "कैंपेनिंग का टाइम है 10 बजे, अभी 9:45 बजे हैं, अभी 15 मिनट बाकी हैं..."चुनावी सभा में आए लोगों से अकबरुद्दीन ने कहा, "अरे भाई 15 मिनट बाकी है, सब्र करिए, न वो मेरा पीछा छोड़ रही है, न मैं उसका पीछा छोड़ रहा हूं। चल रही है, मगर क्या गूंज है।"
वहीं औवेसी के इस विवादित बयान को 12 साल पहले दिए गए भाषण से जोड़ा जा रहा है। आपको बता दें कि 2012 में भी अकबरुद्दीन ने 15 मिनट वाला भड़काऊ बयान दिया था। तब उन्होंने कहा था- देश से 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो तो पता चल जाएगा, कौन ताकतवर है।
असदुद्दीन औवेसी के भाई हैं अकबरुद्दीन
आपको बता दें कि अकबरुद्दीन औवेसी AIMIM चीफ और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन औवेसी के छोटे भाई हैं। वह तेलंगाना के चंद्रयानगुट्टा से 6 बार के विधायक हैं। वहीं साल 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में AIMIM ने 44 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन केवल दो सीटों पर ही उन्होंने जीत हासिल कर सकी थी।