US presidential election: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग आज, ट्रम्प और कमला में सीधा मुकाबला

अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होना है। अमेरिकी जनता आज अपने 47वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए वोट करेगी। राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस के बीच सीधा मुकाबला है।

US presidential election: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग आज, ट्रम्प और कमला में सीधा मुकाबला

US presidential election: अमेरिका (America) में आज राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) के लिए मतदान होना है। अमेरिकी जनता आज अपने 47वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए वोट करेगी। राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी (republican party) के डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) और डेमोक्रेटिक पार्टी (democratic party) की कमला हैरिस (kamala harris) के बीच सीधा मुकाबला है। 

60 प्रतिशत मतदाता वोटिंग में लेंगे हिस्सा 

कमला हैरिस (kamala harris) वर्तमान में अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैं, वहीं डोनाल्ड ट्रम्प 2017 से 2021 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं। इस साल हो रहे चुनाव में अब तक करीब 7.5 करोड़ यानी 37 प्रतिशत मतदाता पहले ही पोस्टल वोटिंग (postal voting) के जरिए अपना वोट दे चुके हैं। वहीं आज होने वाली वोटिंग में लगभग 60 प्रतिशत मतदाता हिस्सा ले सकते हैं। 

इस बीच अमेरिका में चुनाव कार्यालयों ने चुनावी अधिकारियों को मिलने वाली धमकियों और उन पर हो रहे हमलों के बीच हिंसा की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के सख्त उपाय किए हैं। अधिकारियों ने कई कार्यालयों में डी-एस्केलेशन ट्रेनिंग, एक्टिव-शूटर ड्रिल और बुलेटप्रूफ बैरियर स्थापित किए हैं। कुछ ने ऑफिसर्स की प्राइवेसी के लिए अपने सोशल मीडिया प्रोटोकॉल को भी मजबूत किया है। बता दें कि कि अमेरिकी सीधे तौर पर अपने राष्ट्रपति के लिए वोट नहीं करते हैं। इसके बजाय वे इलेक्टोरल कॉलेज (electoral college) की संरचना निर्धारित करने के लिए मतदान करते हैं, जो राष्ट्रपति का चुनाव करता है। 

अमेरिका में कैसे होता है मतदान?

अमेरिका में अलग-अलग राज्यों में वोटिंग की जाती है। इस मतदान के जरिए हर राज्य इलेक्टर्स (Slate of Electors) को चुनता है जिन्हें चुनाव से पहले पार्टियों द्वारा मनोनीत किया जाता है। पूरे अमेरिका के 50 राज्यों से कुल 538 इलेक्टर्स का चुनाव किया जाता हैं। जिस भी उम्मीदवार को 270 या उससे अधिक इलेक्टोरल कॉलेज का वोट मिलता है, उसका राष्ट्रपति बनना तय हो जाता है।

कैसे होगा मतदान और कब आएंगे नतीजे?

अमेरिकी समय के अनुसार, 5 नवंबर शाम 7 बजे तक (भारतीय समयानुसार 6 नवंबर सुबह 4:30 बजे) मतदान पूरा हो जाएगा। इसके बाद मतों की गिनती शुरू होगी। आमतौर पर मतदान के 1 दिन बाद नतीजे घोषित किये जाते हैं। 2020 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग के 4 दिन बाद रिजल्ट सामने आया था। जानकारी के मुताबिक, कोविड-19 के चलते लगभग 60 प्रतिशत लोगों ने मेल के जरिए मतदान किया था। इससे वोटों की गिनती में ज्यादा लग गया था। लेकिन, इस बार चुनावी नतीजे 1 से 2 दिन में आ सकते हैं।

वोटों में कम अंतर पर दोबारा की जाती है गिनती 

बता दें कि वोटों की गिनती के समय प्रत्याशियों के बीच वोटों का अंतर ज्यादा होने से नतीजे जल्द आते हैं। अगर किसी राज्य में दोनों उम्मीदवारों के बीच 50 हजार से ज्यादा वोटों का अंतर है और गिनती करने के लिए सिर्फ 20 हजार वोट ही बचे हैं, तो आगे चल रहे उम्मीदवार को जीता हुआ घोषित कर दिया जाता है। इससे नतीजे जल्द आने में सहायता मिलती है। वहीं यदि दोनों के बीच वोटों की गिनती में अंतर कम है तो अमेरिकी कानून के मुताबिक, नतीजों को पुख्ता करने के लिए दोबारा गिनती की जाती है।