Olympics-2036: ओलिंपिक-2036 की भारत ने पेश की दावेदारी, IOC को लिखा लेटर, गुजरात में शुरू तैयारी

ओलिंपिक-2036 का आयोजन भारत में होगा। भारत ने अपनी दावेदारी दर्ज करा दी है। भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) ने अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक परिषद (आईओसी) को लेटर लिखा है। यदि भारत (India) की दावेदारी सफल रही तो, इसका आयोजन गुजरात के अहमदाबाद में होगा।

Olympics-2036: ओलिंपिक-2036 की भारत ने पेश की दावेदारी, IOC को लिखा लेटर, गुजरात में शुरू तैयारी

Olympics-2036: ओलिंपिक-2036 (Olympics-2036) का आयोजन भारत में होगा। भारत ने अपनी दावेदारी दर्ज करा दी है। भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) (Indian Olympic Association) ने अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक परिषद (आईओसी) (international olympic council) को लेटर लिखा है। यदि भारत (India) की दावेदारी सफल रही तो, इसका आयोजन गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में होगा। इसके साथ ही 2036 ओलंपिक की मेजबानी का गुजरात को सुनहरा मौका मिलेगा, जो पूरे देश के लिए ऐतिहासिक होगा। 

ओलिंपिक-2036 के सफल आयोजन के लिए खांका तैयार 

वहीं, ओलिंपिक-2036 (Olympics-2036)  के सफल आयोजन के लिए भारत में रणनीति तैयार हो गई है। इसके तहत 4600 करोड़ की लागत से करीब 215 एकड़ में सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव (Sardar Vallabhbhai Patel Sports Enclave) बनाया जा रहा है, जो ओलिंपिक का मुख्य फोकस पॉइंट होगा। साथ ही गुजरात में दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) के चारों तरफ अलग-अलग एरेना और स्टेडियम बनाए जाएंगे। राज्य सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, ओलिंपिक-2036 (Olympics-2036) का उद्घाटन समारोह नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। मोदी स्टेडियम के आसपास 6 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाएं जाएंगे। यह योजना 2036 की जरूरत के मुताबिक तैयार की गई है। यह फैसला ओलिंपिक के लिए सभी आवश्यकताओं और लोगों की क्षमता को देखते हुए लिया गया है। इसके साथ ही इंटरनेशनल स्टैंडर्ड और ईको पर भी स्टडी की गई है।

50,000 लोगों की क्षमता वाला फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण

साल 2036 में होने वाले ओलिंपिक के लिए 6,000 से 10,000 लोगों की क्षमता वाला मल्टीपर्पज एरेना तैयार किया जाएगा। इसके अलावा 5000 लोगों की क्षमता वाला रिंग ऑफ यूनिटी (ring of unity) तैयार किया जाएगा, जहां गरबा, योग, उत्सव और ओपन मार्केट भी होगा। साथ ही 8,000 लोगों की क्षमता का एक मल्टीपर्पज इनडोर एरेना, 10,000 दर्शकों की क्षमता वाला एक टेनिस सेंटर, तैराकी सहित खेलों के लिए 12,000 लोगों की क्षमता वाला एक एडवाटिस सेंटर भी बनाया जाएगा और 50,000 लोगों की क्षमता वाला एक फुटबॉल स्टेडियम (football stadium) का भी निर्माण किया जा रहा है।

नारणपुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का अधिकतर काम पूरा

केंद्र सरकार (Central government) ने खेलो इंडिया कार्यक्रम (Khelo India program) के तहत नारणपुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए 631 करोड़ रुपए जारी किये हैं। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। ब्लॉक बी और डी 90% तैयार हो चुका हैं। स्वीमिंग के लिए तैयार किए जा रहे एक्वाटिक स्टेडियम का भी निर्माण शुरू हो चुका है। यह कॉम्प्लेक्स ओलिंपिक स्तर का पहला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स होगा। 82,507 वर्ग मीटर में बन रहे इस कॉम्प्लेक्स का निर्माण मई, 2022 में ही शुरू हो गया था। इसकी क्षमता 300 खिलाड़ियों की है। इसके अलावा यहां 850 कारें और 800 टू व्हीलर की पार्किंग की भी व्यवस्था है। 

गुजरात ने पहले ही शुरू कर दी थी तैयारियां

गुजरात ने ओलिंपिक-36 के लिए काफी पहले ही तैयारियां शुरू कर दी थी। राज्य सरकार ने गुजरात ओलिंपिक प्लानिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (Gujarat Olympic Planning and Infrastructure Corporation Limited) नाम से एक कंपनी बनाई है। इस कंपनी ने अहमदाबाद और गांधीनगर में सर्वेक्षण करने के बाद, एक ग्लोबल टेंडर किया था।

अहमदाबाद-गांधीनगर में 22 साइटों की पहचान की गई

अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (एयूडीए) ने शहर में ओलिंपिक के लिए एक कॉन्सेप्ट प्लान और रोडमैप तैयार करने का काम प्राइजवोटर हाउस कूपर प्राइवेट लिमिटेड (पीडब्ल्यूडी) कंपनी को सौंपा था। इस एजेंसी ने स्पोर्टिंग फैसेलिटी हॉस्टल और होटल सुविधाओं के अलावा सड़क, परिवहन, पानी, स्वच्छता समेत अन्य मुद्दों पर जांच कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है। एजेंसी ने अहमदाबाद-गांधीनगर (Ahmedabad-Gandhinagar) में 22 साइटों की पहचान की थी, जहां ओलिंपिक कराया जा सकता है। इसमें से 6 साइटों पर अस्थाई सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा।