India-SA T-20 match: भारत और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत आज, डरबन में खेला जाएगा टी-20 सीरीज का पहला मैच

आज डरबन में एक बार फिर से भारत और साउथ अफ्रीका की आमने-सामने की भिड़ंत होनी है। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड में मैच शुरू होगा। टॉस रात 8:00 बजे होगा।

India-SA T-20 match: भारत और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत आज, डरबन में खेला जाएगा टी-20 सीरीज का पहला मैच

India-SA T-20 match: आज डरबन (Durban) में एक बार फिर से भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) की आमने-सामने की भिड़ंत होनी है। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड (Kingsmead Cricket Ground) में मैच शुरू होगा। टॉस रात 8:00 बजे होगा। इसी साल जून महीने में टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त दी थी। इस मैच के बाद साउथ अफ्रीका और भारतीय टीम पहली बार एक दूसरे का सामना करने वाली हैं।

साउथ अफ्रीका के सामने भारत मजबूत

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच अब तक 27 टी-20 मैच खेले गए हैं। इसमें भारत 15 और साउथ अफ्रीका (South Africa) 11 जीता है। साथ ही इनमें से एक मैच बेनतीजा रहा। भारत ने 2023 में टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका (South Africa) का दौरा किया था। दोनों टीमों ने यहां 1-1 से सीरीज ड्रॉ खेली थी। जबकि एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। दोनों टीमों ने अब तक 9 टी-20 सीरीज खेली हैं। इनमें से भारत ने 4 और साउथ अफ्रीका ने 2 जीतीं। जबकि 3 सीरीज ड्रॉ रहीं।

टीम के लिए सूर्या वरदान 

साल 2024 में होने वाले मैच में टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Captain Suryakumar Yadav) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन हैं। उन्होंने 14 मैचों में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। इन रनों में 4 फिफ्टी शामिल हैं। वहीं अगर बॉलर की बात करें तो पेसर अर्शदीप सिंह (Pacer Arshdeep Singh) लीड विकेट टेकर हैं। उन्होंने 14 मुकाबलों में 28 विकेट अपने नाम किए हैं।

साउथ अफ्रीका के टॉप बैट्समैन हेंड्रिक्स 

साउथ अफ्रीका (South Africa) के ओपनर रीजा हेंड्रिक्स (reeza hendricks) इस साल टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। हेंड्रिक्स ने 17 मैचों में 399 रन बनाए हैं। एनरिक नॉर्त्या (Enrique Nortya) इस साल टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। लेकिन, इस सीरीज में वे स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में ओटनेल बार्टमैन टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 10 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। 

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।

साउथ अफ्रीका (South Africa): ऐडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रायन रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसन, जेराल्ड कूट्जी, ओटनेल बार्टमैन और लूथो सिपाम्ला।