Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार बनेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने दी बधाई
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी की कैंडीडेट कमला हैरिस बहुमत से पीछे रह गयी हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए 270 इलेक्टोरल वोटों की जरूरत होती है।
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US presidential election) में डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। रिपब्लिकन पार्टी (republican party) के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) को 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी की कैंडीडेट कमला हैरिस (kamala harris) बहुमत से पीछे रह गयी हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए 270 इलेक्टोरल वोटों की जरूरत होती है। वहीं, जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लॉरिडा में अमेरिकी जनता को अपना संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के साथ ‘इतिहास रचा’ गया।
ट्रंप ने पत्नी मेलानिया और परिवार को दिया धन्यवाद
डोनाल्ड ने पाम बीच काउंटी कन्वेंशन सेंटर में अपना विजय भाषण देते हुए अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप (melania trump) और परिवार को धन्यवाद दिया। ट्रंप ने कहा कि यह एक राजनीतिक जीत है जिसे हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखा है। मैं आपके 47वें राष्ट्रपति और आपके 45वें राष्ट्रपति चुने जाने के असाधारण सम्मान के लिए अमेरिकी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं।
डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई
डोनाल्ड ट्रंप (melania trump) की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उन्हें बधाई दी है और मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर दिल से बधाई देते हैं। जैसा कि आप अपने पिछले कार्याकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं। मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं। आइए मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करते हैं।
ऑस्ट्रेलिया पीएम ने भी ट्रंप को दी बधाई
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंटनी अल्बानीज (Australian Prime Minister Antony Albanese) ने भी ट्रंप को बधाई दी। रिपोर्ट के मुताबिक, को-चेयर सेड्रिक रिचमंड ने कहा कि कमला हैरिस आज रात अमेरिका में अपने समर्थकों को संबोधित नहीं करेंगी लेकिन उनके कल बोलने की उम्मीद है। एक सभा को संबोधित करते हुए रिचमंड ने कहा कि वोटों की गिनती अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी भी गिनती के लिए वोट हैं। हमारे पास अभी भी ऐसे राज्य हैं जिन्हें अभी तक गिना नहीं गया है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए रात भर संघर्ष जारी रखेंगे कि हर वोट गिना जाए कि हर आवाज ने अपनी बात रखी है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी ट्रंप को दी बधाई
यूक्रेन (ukraine) के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने राष्ट्रपति चुनाव में जीतने पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है। ज़ेलेंस्की ने एक्स पर पोस्ट कर, सितंबर में ट्रंप के साथ अपनी बैठक को याद किया। दोनों ने यूक्रेन-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी और यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमले का मुकाबला करने के तरीकों पर चर्चा की गई थी।