Iran News: ईरान में निर्वस्त्र होकर घूमने वाली छात्रा गिरफ्तार, पुलिस ने कहा- वह मानसिक रूप से बीमार
ईरान के आजाद विश्वविद्यालय से एक वीडियो कल सामने आया था, जहां एक युवती हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी। वहीं अब इस मामलें पर युवती के गिरफ्तारी के मामले में संयुक्त राष्ट्र ने चिंता जताई है।
Iran News: ईरान के आजाद विश्वविद्यालय से एक वीडियो कल सामने आया था, जहां एक युवती हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी। वहीं अब इस मामलें पर युवती के गिरफ्तारी के मामले में संयुक्त राष्ट्र ने चिंता जताई है। संयुक्त राष्ट्र की विशेष रिपोर्टर माओ सतो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घटना का वीडियो शेयर किया है, जिसपर उन्होंने लिखा है- वे इस मामले पर करीब से नजर रखेंगी।
नरगिस मोहम्मदी ने जेल से जारी किया बयान
वहीं ईरान में जेल में बंद मानवाधिकार कार्यकर्ता और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी ने जेल से बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने विरोध की कीमत चुकाती हैं। कपड़े उतारकर विरोध करने वाली युवती को उन्होंने विद्रोह, गुस्से और विरोध का प्रतीक बताया और उसकी रिहाई की मांग की।
एमनेस्टी ईरान ने छात्रा कि रिहाई की मांग की
वहीं इस मामलें पर एमनेस्टी ईरान ने भी छात्रा की तुरंत रिहाई की मांग की है साथ ही अधिकारियों से निवेदन किया है कि उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करें। एमनेस्टी ने कहा, "युवती को प्रताड़ना और दुर्व्यवहार से सुरक्षा मिलनी चाहिए और उसे अपने परिवार और वकील से मिलने दिया जाए।"